आज बिहार आयेंगे 50 हजार से ज्यादा प्रवासी, राजधानी एक्सप्रेस से आनेवाले यात्रियों को नहीं किया जायेगा क्वॉरेंटिन

पटना : प्रवासी मजदूरों के बिहार आने का सिलसिला जारी है. 13 राज्यों से करीब तीन दर्जन ट्रेनों से 50 हजार से ज्यादा मजदूर गुरुवार को बिहार आयेंगे. इनमें गुजरात और महाराष्ट्र से पांच-पांच, पंजाब से चार और राजस्थान के अजमेर से दो ट्रेनें भी शामिल हैं. बिहार सरकार द्वारा ट्रेनों की व्यवस्था किये जाने के बाद से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है.

By Kaushal Kishor | May 14, 2020 12:38 PM
feature

पटना : प्रवासी मजदूरों के बिहार आने का सिलसिला जारी है. 13 राज्यों से करीब तीन दर्जन ट्रेनों से 50 हजार से ज्यादा मजदूर गुरुवार को बिहार आयेंगे. इनमें गुजरात और महाराष्ट्र से पांच-पांच, पंजाब से चार और राजस्थान के अजमेर से दो ट्रेनें भी शामिल हैं. बिहार सरकार द्वारा ट्रेनों की व्यवस्था किये जाने के बाद से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है.

इस संबंध में सूचना सचिव अनुपम कुमार ने बताया है कि अब तक 267 ट्रेनों की शेड्यूलिंग की गयी है. इनमें 5.64 लाख से अधिक प्रवासी बिहारी आयेंगे. उन्होंने बताया कि राजधानी एक्सप्रेस जैसी यात्री ट्रेनों से आ रहे यात्रियों को स्क्रीनिंग और जांच के बाद यात्रा की अनुमति दी जा रही है. इसलिए इन लोगों को क्वॉरेंटिन नहीं किया जायेगा. वहीं, कोटा समेत दूसरी जगहों से आ रहे छात्रों को होम क्वॉरेंटिन और श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से आ रहे लोगों को प्रखंड क्वॉरेंटिन में रहना अनिवार्य किया गया है.

उन्होंने बताया कि विदेशों से विमानों से बिहार आनेवाले लोगों को उनके अपने खर्च पर क्वॉरेंटिन किया जायेगा. इसके लिए गया में होटल और अन्य जगहों को अधिकृत किया गया है. उन्होंने बताया कि बड़ी संख्या में प्रवासियों के लौटने से प्रखंड स्तर पर क्वॉरेंटिन सेंटरों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार तक क्वॉरेंटिन सेंटरों की संख्या बढ़ कर 4163 हो गयी. इन क्वॉरेंटिन सेंटरों पर 1.90 लाख से ज्यादा लोगों को क्वॉरेंटिन किया गया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version