मसौढ़ी . अधिवक्ता संघ भवन में शुक्रवार को संघ की बैठक की गयी. अध्यक्षता अरविंद कुमार ने की. अधिवक्ताओं ने पिछले दिनों गिरफ्तार अधिवक्ता दयानंद पासवान की पुलिस हाजत में उन्हें प्रताड़ित करने और मारपीट करने का आरोप लगा उसकी निंदा की. उन्होंने जिला एवं सत्र न्यायालय, इंस्पेक्टिंग जज और पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से इसकी जांच करा आरोपित पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. इस मौके पर संघ ने इस पूरे प्रकरण को लेकर शनिवार को न्यायिक कार्यों से स्वयं को अलग रखने और न्यायालय परिसर में धरना प्रदर्शन करने का फैसला लिया. साथ ही बंदी अधिवक्ता दयानंद पासवान की जमानत के लिए आगामी सोमवार को न्यायालय में जमानत अर्जी पेश करने व उन्हें जमानत मिलने तक न्यायालय में रहने का निर्णय लिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें