रेलिंग तोड़ते गड्ढे में गिरा ट्रैक्टर, चालक की मौत

patna news: फुलवारीशरीफ. पटना-गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर पुनपुन नदी पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा.

By VIPIN PRAKASH YADAV | June 11, 2025 7:47 PM
feature

फुलवारीशरीफ. पटना-गया मुख्य मार्ग पर मंगलवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रहा ट्रैक्टर पुनपुन नदी पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में जा गिरा. हादसे में 52 वर्षीय ट्रैक्टर चालक अशोक पासवान की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों की सूचना पर गौरीचक थाना पुलिस पहुंची और क्रेन की मदद से पहले डेड बॉडी और फिर ट्रैक्टर को बाहर निकाला गया. हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ जमा हो गयी, जिससे कुछ देर के लिए आवागमन भी प्रभावित रहा. काफी देर बाद ट्रैक्टर चालक के पंजीयन के जरिये उसके मालिक की पहचान हुई. ट्रैक्टर चालक की पहचान पोठही पुनपुन निवासी अशोक पासवान के रूप में होते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. रोते बिलखते परिजन और गांव के लोग गौरीचक पहुंचे. पुलिस के अनुसार अशोक पासवान तेज रफ्तार से ट्रैक्टर लेकर निकले थे और संभवतः नियंत्रण खो बैठे, जिससे यह हादसा हो गया. दरअसल घटनास्थल गौरीचक थाना के बिल्कुल नजदीक है. जब हादसा हुआ तब जोरदार धड़ाम से आवाज हुई थाना के पुलिस दौड़े-दौड़े पुल की ओर पहुंचे तो देखा की ट्रैक्टर नीचे गिरा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version