Traffic Challan: कार मालिक को भेजा हेलमेट नहीं पहनने का चालान, पटना में अजीबो-गरीब मामला…
Traffic Challan: पटना में ट्रैफिक पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां एक कार मालिक को बाइक सवार का बिना हेलमेट चालान भेज दिया गया. मामला बेउर थाना क्षेत्र का है, जहां सुप्रीम कोर्ट के वकील निखिल चंद्र जायसवाल ने इस गलती पर आपत्ति जताई.
By Abhinandan Pandey | March 21, 2025 2:11 PM
Traffic Challan: पटना में ट्रैफिक पुलिस की लापरवाही का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. जहां एक कार मालिक को बिना हेलमेट बाइक सवार का चालान थमा दिया गया. यह चौंकाने वाली गलती तब उजागर हुई जब सुप्रीम कोर्ट के वकील निखिल चंद्र जायसवाल ने इस पर आपत्ति जताई.
कार की जगह मोटरसाइकिल का चालान!
मामला बेउर थाना क्षेत्र का है, जहां बेबी जायसवाल के नाम से पंजीकृत कार (BR01HE/3838) के खिलाफ 15 मार्च को ई-चालान जारी किया गया. जब कार मालिक को चालान का मैसेज मिला तो उन्होंने देखा कि चालान में एक मोटरसाइकिल की फोटो लगी थी. जिसमें पीछे बैठा व्यक्ति बिना हेलमेट के नजर आ रहा था. यह देखकर परिवार हैरान रह गया.
कार घर पर खड़ी थी, बाइक भी नहीं है
परिवार के मुखिया शिवनाथ प्रसाद जायसवाल ने बताया कि चालान जारी होने की तारीख पर उनकी कार घर पर ही खड़ी थी. सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास कोई मोटरसाइकिल है ही नहीं, फिर यह चालान उनके नाम पर कैसे जारी हो गया? फोटो में दिख रहा वाहन नंबर भी उनकी कार से मेल नहीं खाता. परिवार ने तुरंत इस मामले की शिकायत यातायात विभाग से की.
पटना ट्रैफिक डीएसपी-3 अजीत कुमार ने बताया कि इस तरह की गलतियों को सुधारने के लिए ट्रैफिक एसपी कार्यालय में एक ग्रीवेंस सेल बनाया गया है. वाहन मालिक को वहां आवेदन देकर अपनी आपत्ति दर्ज करानी होगी, जिसके बाद जांच कर गलती को सुधारा जाएगा.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.