कैसे लगा जाम?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाजीपुर की ओर पाया नंबर दो के पास सुबह दो ट्रकों की जबरदस्त टक्कर हो गई. दुर्घटना के बाद दोनों ट्रक बीच सड़क पर ही फंस गए, जिससे हाजीपुर जाने वाला लेन पूरी तरह बंद हो गया. ट्रैफिक बाधित होते ही सेतु पर वाहनों की लंबी कतार लग गई, जो धीरे-धीरे पटना और हाजीपुर के कई इलाकों तक फैल गई.
यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
गर्मी के कारण जाम में फंसे यात्रियों की हालत खराब हो रही है. कई यात्री पैदल पुल पार करने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि बसों और निजी वाहनों में सफर कर रहे लोग परेशानी में फंसे हुए हैं. छोटे बच्चों और बुजुर्ग यात्रियों की स्थिति और भी दयनीय हो गई है.
प्रशासन की कोशिशें जारी
घटनास्थल पर ट्रैफिक पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे हुए हैं और ट्रकों को हटाने की कोशिशें जारी हैं. हालांकि, अभी तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही क्रेन की मदद से ट्रकों को हटाया जाएगा और यातायात बहाल किया जाएगा.
Also Read: बिहार की ‘लेडी सिंघम’ IPS काम्या मिश्रा की प्रेम कहानी, जिनका इस्तीफा हाल ही में मोदी सरकार ने किया है मंजूर