Traffic Jam: बिहटा में सड़क जाम के बीच वायरल हो रहे सिपाही जी, देखिए वीडियो

Traffic Jam बिहटा में लगने वाले सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पटना से मुख्य सचिव भी बिहटा आए थे. उन्होंने यहां की पूरी समस्या का जायजा लेने के बाद साफ कहा था कि मैं यहां पर लगने वाले सड़क जाम की समस्या का हल शीघ्र हो जायेगा.

By RajeshKumar Ojha | December 10, 2024 2:09 PM
an image

Traffic Jam राजधानी पटना से सटे बिहटा में जाम एक बड़ी समस्या बनती जा रही है. इस जाम से लोगों को कैसे मुक्ति मिले, इसको लेकर पटना से मुख्य सचिव से लेकर आईजी पटना, डीएम और एसएसपी तक यहां का दौरा कर चुके हैं.लेकिन, इसका कोई फलाफल नहीं निकल पाया है. इस बीच एक वीडियो सामने आया है जो कि जाम की पूरी कहानी बताने के लिए काफी है. यह वीडियो बालू लदे ट्रक से अवैध वसूली की है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि बालू लदे ट्रक से सिपाही से अवैध वसूली कर रहे हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है.

बिहटा में जाम का मुख्य कारण बालू लदा ट्रक है.इसको ही नो इंट्री में प्रवेश से रोकने और मुख्य सड़क से दूर रखने के लिए इनकी तैनारी की गई है. ताकि आम लोगों को आने जाने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो. लेकिन, ये लोग ही बालू लदे ट्रक को पैसा लेकर नो इंट्री में पास दिलाने का काम कर रहे हैं. यही कारण है कि यहां पर जाम लग रहा है. इस मुद्दे पर जब घटनास्थल पर उपस्थित डीएसपी से सवाल करने पर कुछ भी बोलने से उन्होंने इंकार कर दिया.

बिहटा में लगने वाले सड़क जाम से मुक्ति दिलाने के लिए पटना से मुख्य सचिव भी बिहटा आए थे. उन्होंने यहां की पूरी समस्या का जायजा लेने के बाद साफ कहा था कि मैं यहां पर लगने वाले सड़क जाम की समस्या का हल शीघ्र हो जायेगा. अधिकारियों के साथ बात हुई है. जमा की समस्या का हर हाल में हल निकाल लिया जायेगा.

बिहटा की सड़कों पर काफी देर तक खड़ी होकर पटना की आईजी गरिमा मलिक भी हल खोजने का प्रयास किया था. अधिकारियों के साथ बात की थी. पत्रकारों से तो उन्होंने कोई बात नहीं किया था, लेकिन उन्होंने अपने अधिकारियों को कहा था कि इसका हर हाल में हल निकालें. जाम नहीं लगनी चाहिए. लेकिन, उनके निर्देश का भी कोई फलाफल नहीं निकला.

दरअसल, बिहटा में लगने वाले जाम से करीब 20 किलोमीटर के लोग प्रभावित हो जाते हैं. इसके साथ ही पटना से औरंगाबाद, आरा समेत अन्य कई प्रमुख शहर की कनेक्टीविटी टूट जाती है.इसके साथ ही बिहटा का बाजार भी पूरी तरह से प्रभावित हो जाता है. यही कारण है कि यहां के लोग सोशल मीडियो पर फोटो, वीडियो शेयर कर सरकार और जिला प्रशासन से इससे मुक्ति की गुहार लगा रहे हैं.

इन लोगों का कहना है कि पटना-औरंगाबाद, पटना आरा मुख्य मार्ग पर बालू लदे वाहनों का कब्जा है. इससे हम लोगों को मुक्ति दिलायें. इनका कहना है कि मुख्य सचिव ने वादा किया था कि 45 से 60 दिनों के अंदर बिहटा से परेव तक का फोर लेन चालू हो जायेगा. उसका क्या हुआ? बहरहाल इस जाम के कारण कई लोगों की शादी भी शुभ मुहुर्त में नहीं हो रही है. देखिए जाम का यह झाम कब खत्म होता है.

Video inputधर्मेंद्र आनंद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version