प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को लेकर पटना में बदला ट्रैफिक प्लान, 29 मई को रोड शो के दौरान इन रूट्स से बचें

PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को पटना आगमन को लेकर राजधानी में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं. उनके रोड शो के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों के परिचालन में बदलाव किया है. एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक के रूट पर शाम 4 से रात 8 बजे तक विशेष ट्रैफिक व्यवस्था लागू रहेगी.

By Abhinandan Pandey | May 27, 2025 7:03 PM
feature

PM Modi Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 मई को पटना दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे शाम को पटना एयरपोर्ट से बीजेपी कार्यालय तक रोड शो करेंगे. इसी को ध्यान में रखते हुए पटना ट्रैफिक पुलिस ने विशेष ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है. कई प्रमुख मार्गों पर शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. आमजन की सुविधा और सुरक्षा के मद्देनजर यह व्यवस्था लागू की गई है.

एयरपोर्ट जाने वालों के लिए विशेष निर्देश

जो यात्री 29 मई को फ्लाइट पकड़ने वाले हैं, उन्हें ट्रैफिक पुलिस की ओर से समय से कम से कम 3 घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की अपील की गई है. खासतौर पर सुबह 9 से 10:05 बजे के बीच फ्लाइट पकड़ने वालों को डुमरा टॉप से एक घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की सलाह दी गई है.

इन रूट्स पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध

  • पटेल गोलंबर से शहीद पीर अली मार्ग होते हुए एयरपोर्ट की ओर जाने वाले सभी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे.
  • वेटनरी कॉलेज से पूरब शहीद पीर अली मार्ग से एयरपोर्ट की ओर भी वाहनों की आवाजाही बंद रहेगी.
  • जिला परिवहन कार्यालय से एयरपोर्ट की दिशा में सभी प्रकार के वाहन नहीं जा सकेंगे.
  • रोड शो के दौरान आयकर गोलंबर से बीजेपी कार्यालय (वीरचंद पटेल पथ) तक सभी मार्ग बंद रहेंगे.

वैकल्पिक मार्ग

  • सगुना मोड़ और दानापुर से पूरब की ओर आने वाले वाहन दक्षिण की ओर जगदेव पथ, फुलवारीशरीफ होते हुए निकलेंगे.
  • डाकबंगला से पश्चिम जाने वाले वाहन बुद्धमार्ग, अशोक राजपथ, कोतवाली टी और अनिसाबाद की ओर डायवर्ट किए जाएंगे.

विशेष अनुमति

आपातकालीन सेवाएं जैसे एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, शव वाहन, मरीज वाहन और न्यायिक कार्य से जुड़े वाहन तथा वैध पासधारक वाहन पहले की तरह अनुमति प्राप्त रहेंगे. ट्रैफिक एसपी कार्यालय ने यात्रियों और आम जनता से सहयोग की अपील की है ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान सुरक्षा और व्यवस्था सुचारू बनी रहे.

Also Read: ”ये पर्सनल मामला है, परिवार की इज्जत नीलाम नहीं होनी चाहिए…”, तेज प्रताप-अनुष्का विवाद पर बोले भाई आकाश यादव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version