संवाददाता, पटना : कदमकुआं थाने के मछुआ टोली के पास सोमवार को महिला ट्रैफिक दारोगा पुष्पा कुमारी से स्कूटी सवार दो युवकों ने बाल पकड़ कर मारपीट की. इससे दारोगा के गर्दन पर चोट आयी है. वहीं, बचाने आये अन्य ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से भी दोनों युवकों ने मारपीट की है. इधर, ट्रैफिक पुलिस की सूचना पर कदमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. घटनास्थल पर सैकड़ों की संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को लोगों ने घेर रखा था. लोगों ने महिला दारोगा का मोबाइल भी छीन लिया. कदमकुआं थाने की पुलिस ने लोगों को समझा-बुझाकर हटाया और दो युवकों को गिरफ्तार कर थाने ले आयी. इनमें गया का जमशेद व झारखंड का कैफी शामिल हैं. इनमें से एक सिपाही का बेटा बताया गया है. वहीं, लोगों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों पर पैसा वसूली करने का आरोप लगाया है.
संबंधित खबर
और खबरें