पटना जंक्शन जाने के लिए अब इन रास्तों का करें उपयोग! मल्टी मॉडल हब के लिए बदले रूट, जानें कहां से मिलेगी एंट्री और एग्जिट

Patna Junction: पटना जंक्शन के पास बने मल्टी मॉडल पार्किंग हब के संचालन को लेकर प्रशासन ने ट्रैफिक रूट में बड़ा बदलाव किया है. वाहनों के सुचारू आवागमन के लिए अलग-अलग गेट और रूट तय किए गए हैं, जिससे जाम की समस्या से राहत मिलेगी और यातायात व्यवस्था अधिक व्यवस्थित होगी.

By Abhinandan Pandey | May 17, 2025 8:13 AM
an image

Patna Junction: पटना स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत तैयार मल्टी मॉडल पार्किंग हब के उद्घाटन के बाद अब जंक्शन क्षेत्र की यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है. पटना जंक्शन के पास बने इस अत्याधुनिक मल्टी मॉडल पार्किंग हब में आठ गेट बनाए गए हैं, जिनके लिए अलग-अलग वाहनों की एंट्री और एग्जिट की दिशा तय की गई है. नए ट्रैफिक रूट के तहत बसों, टैक्सियों, ऑटो और निजी गाड़ियों के लिए अलग-अलग रास्ते तय किए गए हैं, ताकि जाम की समस्या से निपटा जा सके.

पहली मंजिल पर विशेष व्यवस्था

गेट नं-1 से केवल छोटे चार चक्का और तीन पहिया वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे. यह गेट हब की पहली मंजिल से जुड़ा हुआ है. इस रूट पर बसों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी. वहीं, गेट नं-6 से इन वाहनों की एग्जिट कराई जाएगी. गेट 1 और 6 के बीच की लेन को विशेष रूप से बसों और अन्य गाड़ियों के लिए आरक्षित किया गया है. यहां से निकलने वाले तीन पहिया वाहन और टैक्सी सिर्फ दाईं ओर मुड़कर आर ब्लॉक की ओर ही जा सकेंगे.

बसों के लिए अलग रूट

बसों के लिए गेट नं-2 (न्यू मार्केट रोड) और गेट नं-8 (बुद्धा मार्ग) को एंट्री प्वाइंट बनाया गया है. एक बार अंदर आने के बाद बसें क्लॉकवाइज घूमेंगी और गेट नं-5 से बाहर निकलेंगी. सभी बसों को केवल आर ब्लॉक की ओर दाईं ओर मुड़ने की अनुमति होगी. किसी भी बस को पटना जंक्शन की ओर जाने की इजाजत नहीं दी गई है.

पैदल यात्रियों और आपात स्थिति के लिए विशेष प्रावधान

गेट नं-3, 4 और 7 केवल पैदल यात्रियों के लिए खुले रहेंगे. गेट नं-7 को इमरजेंसी एग्जिट के रूप में चिह्नित किया गया है.

बुद्धा स्मृति पार्किंग व टाटा पार्किंग से तय मार्ग

बुद्धा स्मृति पार्किंग से निकलने वाले रिजर्व ऑटो फ्रेजर रोड होते हुए डाकबंगला चौराहा से गांधी मैदान, बेली रोड या गोरिया टोली की ओर जा सकेंगे. वहीं, सामान्य ऑटो को केवल गांधी मैदान की दिशा में जाने की अनुमति होगी. डाकबंगला से पटना जंक्शन की दिशा में तीन पहिया वाहन नहीं जाएंगे.

टाटा पार्किंग से गोरिया टोली, कंकड़बाग, राजेंद्र नगर जाने वाले वाहन ही चल सकेंगे. रिजर्व ऑटो के लिए प्लेटफॉर्म स्तर पर ही काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिन्हें आर ब्लॉक की दिशा में अनुमति दी गई है. यह नई व्यवस्था जाम की गंभीर समस्या से निपटने और यात्रियों को सुविधाजनक आवाजाही देने के लिए प्रभावी कदम मानी जा रही है.

Also Read: बिहार के इन 26 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, IMD ने जारी की चेतावनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version