प्रकाश पर्व पर पटना पुलिस का ट्रैफिक प्लान जारी, आज रात से सिटी में नहीं चलेंगे मालवाहक वाहन
Traffic Route: श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाशोत्सव समारोह के अवसर पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. आज की मध्य रात्रि से सात जनवरी तक पटना सिटी इलाके में भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी.
By Abhinandan Pandey | January 3, 2025 8:58 AM
Traffic Route: श्री गुरुगोविंद सिंह जी महाराज के 358वें प्रकाशोत्सव समारोह के अवसर पर पटना ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है. जानकारी के अनुसार तीन जनवरी की मध्य रात्रि से सात जनवरी की मध्य रात्रि तक पटना सिटी इलाके में भारी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह रोक रहेगी. भारी वाहन दीदारगंज से अशोक राजपथ में पश्चिम की तरफ नहीं आयेंगे. इन वाहनों का परिचालन न्यू बाइपास होकर कराया जायेगा.
मालवाहकों का परिचालन रात दो चजे से सुबह चार बजे तक
वहीं, इस अवधि के दौरान बाजार समिति से जरूरी सामग्री लेकर आने वाले व्यावसायिक व मालवाहक वाहनों का परिचालन रात दो चजे से सुबह चार बजे तक होगा. नगर कीर्तन के अवसर पर पांच जनवरी की सुबह चार बजे से रात तक अशोक राजपथ में गायघाट से दीदारगंज तक सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक रहेगी.
अशोक राजपथ में गायघाट से पूरब दरवाजा तक नहीं चलेंगे ऑटो
जनवरी की सुबह चार बजे से छह जनवरी की सुबह छह बजे तक अशोक राजपथ में गायघाट से पूरब दरवाजा तक ऑटो व छोटे व्यावसायिक वाहन नहीं चलेंगे. ये वाहन गायघाट से डंका ईमली से नवाब बहादुर रोड होते हुए सुदर्शन पथ से तुलसी मंडी से अगमकुआ आरओबी होते हुए पटना साहिब तक जायेंगे और वापसी पुनः इसी मार्ग से होगी.
वहीं, चार जनवरी की रात से सात जनवरी की सुबह छह बजे तक पश्चिम दरवाजा से पूरब दरवाजा के मार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.