संवाददाता, पटना
समीक्षा बैठक में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि कच्ची दरगाह-बिदुपुर बिहार का पहला सिक्सलेन एक्स्ट्राडोज केबल ब्रिज का निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुरू करवाया है. इस ब्रिज के निर्माण होने से उत्तर और दक्षिण बिहार की संपर्कता सुविधाजनक होगी. साथ ही गंगा नदी के बीचों बीच दियारा क्षेत्र के विकास में इस पुल का अभूतपूर्व योगदान होगा. इस दौरान उन्होंने पुल निर्माण की प्रगति के संबंध में अभियंताओं से जानकारी ली.
पटना से राघोपुर तक पुल निर्माण की हुई समीक्षा
ये रहे मौजूद
बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप कुमार आर. पुडकलकट्टी, बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लि के प्रबंध निदेशक शीर्षत कपिल अशोक, मुख्य महाप्रबंधक बब्लु कुमार, महाप्रबंधक आशुतोष कुमार सिंह, अरूण कुमार और ब्रजसेन उपस्थित थे. इनके अतिरिक्त परियोजना से संबंधित उप महाप्रबंधक (तक) भी इस उच्च स्तरीय बैठक में उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है