Train Accident: पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस का कपलिंग टूटा, बाल-बाल बची ट्रेन के यात्री

Train Accident: पटना जंक्शन के आउटर पर पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस में दो बोगियों के बीच की कपलिंग टूट गई. जिसके बाद यात्री डर गए और आनन-फानन में ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए.

By Ashish Jha | July 3, 2024 2:10 PM
feature

Train Accident: पटना. पटना जंक्शन के आउटर पर पूर्णिया-हटिया एक्सप्रेस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बची है. ट्रेन स्टेशन पहुंचने ही वाली थी, कि आउटर पर पहुंचते ही जोरदार आवाज हुई और दो बोगियों के बीच की कपलिंग टूट गई. तेज आवाज के साथ झटका देते हुए ट्रेन अचानक से रुक गई. जिसके बाद यात्री डर गए और आनन-फानन में ट्रेन से उतरकर ट्रैक पर आ गए. यात्रियों ने कहा कि जोरदार आवाज हुई, तेज झटका लगा. इस हादसे के बाद आउटर पर काफी देर तक ट्रेन रुकी रही.

जोर के झटके के साथ रुकी ट्रेन

जहानाबाद के रहने वाले यात्री बलवीर कुमार सिंह ने बताया कि वो पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस से गया जा रहे थे. ट्रेन के अंदर बैठे थे, तभी अचानक तेज झटका लगा फिर गाड़ी रुक गई. जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त ट्रेन यात्रियों से भरी हुई थी. राहत की बात ये थी कि ट्रेन प्लेटफॉर्म से निकली थी ही और ट्रैक चेंज हो रहा था, इसी बीच हादसा हुआ. अगर स्पीड ज्यादा होती तो हादसा हो सकता था. जहानाबाद जाने वाले सुमित सिंह ने कहा कि हमें भी जोरदार झटका लगा.

Also Read: Cricket in Bihar: राजगीर क्रिकेट स्टेडियम छह माह में होगा तैयार, इसी साल होंगे अंतरराष्ट्रीय मैच

काम कर रही है टेक्निकल टीम

टेक्निकल टीम और अधिकारी प्रेशर पाइप और आई तकनीकी खराबी को दुरुस्त करने में लगे हैं. 2-3 जगह से कपलिंग टूटी है. ट्रेन काफी देर से रूकी हुई है. राजेंद्र नगर से पटना जंक्शन की ओर आने वाली ट्रेन ट्रैक पर जाम होने की वजह से अभी पटना जंक्शन नहीं आ रही है. युद्ध स्तर पर टेक्निकल टीम बोगी को दुरुस्त करने में लगी हुई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version