पटना में चलते-चलते दो हिस्सों में बंटी ट्रेन, टला बड़ा रेल हादसा, स्टेशन पर मचा हड़कंप

Train Accident: पटना में बुधवार को बड़ा रेल हादसा टला. जब एनटीपीसी से आ रही एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई. इस घटना के बाद बाढ़ स्टेशन पर हड़कंप मच गया.

By Abhinandan Pandey | February 12, 2025 1:59 PM
an image

Train Accident: बिहार के बाढ़ रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बड़ा रेल हादसा टला. जब एनटीपीसी से आ रही एक मालगाड़ी अचानक दो हिस्सों में बंट गई. प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर कपलिंग हुक खुलने से मालगाड़ी के डिब्बे अलग हो गए. जिससे एक घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा.

इंजन के साथ आगे बढ़े कुछ डिब्बे

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, कपलिंग हुक अचानक खुल जाने के कारण मालगाड़ी के कुछ डिब्बे इंजन के साथ करीब 100 मीटर आगे निकल गए. जबकि बाकी के डिब्बे प्लेटफॉर्म पर ही खड़े रह गए. यह देख स्टेशन पर मौजूद कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई. तुरंत रेलवे अधिकारियों को सूचना दी गई और राहत कार्य शुरू किया गया.

रेलवे कर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर ट्रेन को फिर जोड़ा

घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे गार्ड और तकनीकी स्टाफ मौके पर पहुंचे. कर्मियों ने तुरंत दोनों हिस्सों को जोड़ने का काम शुरू किया और सफलतापूर्वक कपलिंग को फिर से जोड़ दिया. इसके बाद मालगाड़ी को सुरक्षित बख्तियारपुर की ओर रवाना किया गया.

Also Read: बिहार के इस CISF जवान को राष्ट्रपति करेंगी सम्मानित, गोली लगने के बाद भी दो आतंकियों को किया था ढेर

यात्री हुए परेशान, जांच के आदेश

घटना के कारण प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर यात्री ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. जिससे यात्रियों को काफी असुविधा हुई. रेलवे अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कपलिंग हुक तकनीकी खराबी के कारण खुला या इसमें किसी तरह की लापरवाही हुई. रेलवे सूत्रों के मुताबिक, समय रहते स्थिति को संभाल लिया गया. जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई. इस घटना के बाद रेलवे ने सभी ट्रेनों की कपलिंग व्यवस्था की जांच तेज कर दी है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version