खगड़िया: चलती ट्रेन में महिला ने महिला के साथ किया खेला, पढ़िए फिर क्या हुआ…

खगड़िया में चलती ट्रेन में महिला के साथ महिला ने ही खेला कर दिया. महिला के पति ने इसकी शिकायत पुलिस में करवा दी है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है.

By RajeshKumar Ojha | April 16, 2025 8:19 PM
an image

खगड़िया जिला में महिला ने ही महिला के साथ कांड कर दिया है. पीड़ित महिला को जब तक इस पूरा खेला का पता चलता इससे पहले ही खेला हो चुका था. लाचार पति ने अपनी पत्नी के साथ हुए खेला की शिकायत थाने में किया है. लेकिन, अभी तक पुलिस ने घटना में संलिप्त किसी को गिरफ्तान नहीं कर पायी है.

क्या है पूरा मामला

इन दिनों लगन का मौसम चल रहा है. इसको लेकर आम आदमी और महिलाओं का सफर बढ़ गया है. आमतौर पर महिलाएं शादी विवाह में जाती हैं तो वे अपने साथ खुद का आभूषण जरूर ले जाती है. इसपर ट्रेन और बसों में उनके साथ सफर करने वाले पॉकेटमारों की भी रहती है. लगन को लेकर आने जाने वालों पर वे विशेष नजर रखते हैं कि कौन महिला आभूषण लेकर यात्रा कर रही है. इसकी भनक मिलते ही वे सक्रिय हो जाते हैं.

ऐसा ही एक मामला खगड़िया जिला के परबत्ता प्रखंड अंतर्गत डुमरिया खुर्द की महिला चांदनी कुमारी के साथ घटित हुई है. चांदनी के अनुसार वे अपने ससुराल से मायके बेगूसराय जा रही थी. वे मायके एक विवाह समारोह में शामिल होने जा रही थी. इसको लेकर उन्होंने अपने पर्स में आठ भर जेवर कुछ नकद रुपए लेकर जा रही थी. सुबह-सुबह वे पसराहा स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस पकड़ा और जब वह खगड़िया पहुंची तो अपने पर्स में आभूषण न पाकर चकित हो गई.

चांदनी कुमारी के पति सोनू कुमार का कहना है कि चांदनी कुमारी ने अपने पति को बताया कि वह जब इंटरसिटी एक्सप्रेस पर पसराहा स्टेशन पर चढ़ी थी तो उसके इर्द-गिर्द सिर्फ महिलाएं ही थी जो सट-सट कर उससे बात कर रही थी. चांदनी को आशंका है कि महिला पॉकेटमार ने ही पर्स में रखे आभूषण को गायब कर दिया. सोनू ने 139 पर कॉल करके गायब हुए आभूषण से रेलवे विभाग को अवगत करा दिया है.

ये भी पढ़ें.. मुकेश सहनी पर बीजेपी का गंभीर आरोप, कहा-‘चुनाव में टिकट बेचने का काम करती है VIP पार्टी’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version