Bihar Train News: पटना और आनंद बिहार के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल
Train News: रेल यात्रियों की मांग व सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में पटना से आनंद विहार टर्मिनल और गया से कोयंबटूर के लिए भी ट्रेन चलाई जा रही है. जिसका टाइम टेबल आप यहां देख सकते हैं.
By Abhinandan Pandey | January 3, 2025 9:38 AM
Train News: रेल यात्रियों की मांग व सुविधा को देखते हुए कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं. इसी क्रम में पटना से आनंद विहार टर्मिनल, गया से कोयंबटूर और मुजफ्फरपुर से पुणे व सिकंदराबाद के बीच स्पेशल ट्रेनें चलायी जायेंगी. इसके साथ ही मुजफ्फरपुर से उधना के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन चलेगी.
कौन सी ट्रेन कब चलेगी
03255 पटना-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दो जनवरी से (12 व 30 जनवरी और 02 व 13 फरवरी को छोड़ कर) पटना से हर रविवार व गुरुवार को 22:20 बजे खुल कर अगले दिन 18:35 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. वहीं वापसी में 03256 आनंद विहार टर्मिनस-पटना एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन तीन जनवरी से (13 व 31जनवरी और 03 व 14 फरवरी को छोड़ कर) हर सोमवार व शुक्रवार को आनंद विहार टर्मिनस से 23:30 बजे खुल कर अगले दिन 18:35 बजे पटना पहुंचेगी, यह दानापुर, आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज जंक्शन व गोविंदपुरी स्टेशनों पर रुकेगी.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.