Train News: यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! पटना-भागलपुर रूट पर कई ट्रेनें रीशेड्यूल, तो जमालपुर-किऊल के लिए हुए कैंसिल

Train News: रेल यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. जमालपुर किऊल रेलखंड पर आज सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए 7 घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. ब्लॉक के कारण जमालपुर से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Preeti Dayal | May 10, 2025 12:56 PM
an image

Train News: रेल यात्रियों से जुड़ी बड़ी खबर आ गई है. जमालपुर किऊल रेलखंड पर आज सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक के लिए 7 घंटे का पावर व ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. पहले यह पावर ब्लॉक सुबह 7:15 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक लिया जाना था. वहीं, अब इसके कारण जमालपुर से क्यूल जाने के लिए दोपहर 3 बजे के पहले यात्रियों को कोई ट्रेन नहीं मिलेगी. 

यात्रियों को झेलनी पड़ रही परेशानी

ब्लॉक के कारण जमालपुर से यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं, पटना की ओर जाने के लिए भी ट्रेन नहीं मिल पा रही है. ब्लॉक के कारण नोट ट्रेन को कैंसिल किया गया है तो अच्छे ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है. वहीं 11 ट्रेनों को 4 से 5 घंटा के रीशेड्यूल टाइम पर चलने की घोषणा की गई है. इसके कारण जमालपुर रेलवे स्टेशन पर यहां वहां यात्री बैठकर अपनी ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, पावर एवं ट्रैफिक ब्लॉक के कारण जिन ट्रेनों को कैंसिल, शॉर्ट टर्मिनेट या रीशेड्यूल किया गया है उनकी स्थिति इस प्रकार है :-

इन ट्रेनों को शनिवार को किया गया है कैंसिल…

* 53479 अप जमालपुर किऊल पैसेंजर

* 53480 डाउन किऊल जमालपुर

* 73421 अप जमालपुर किऊलपैसेंजर

* 73422 डाउन किऊल जमालपुर पैसेंजर

* 63423 अप जमालपुर किऊल पैसेंजर

* 63424 डाउन किऊल जमालपुर पैसेंजर

* 53615 अप जमालपुर सहरसा पैसेंजर

इन ट्रेनों को 4 से 5 घंटे के लिए किया गया है रीशेड्यूल

* 12367 अप भागलपुर आनंद विहार विक्रमशिला एक्सप्रेस को 3 घंटे के लिए

*  22405 अप भागलपुर आनंद विहार गरीब रथ एक्सप्रेस को 4 घंटे के लिए

* 13236 डाउन दानापुर साहिबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस को 4 घंटे के लिए 

* 13334 डाउन पटना दुमका एक्सप्रेस को 5 घंटे के लिए 

* 03266 डाउन राजगीर क्रिया स्पेशल ट्रेन को 3:30 घंटे के लिए  

* 53404 डाउन गया जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को चार घंटे के लिए 

* 13333 अप दुमका पटना एक्सप्रेस को 5 घंटे के लिए 

इन ट्रेनों को किया गया है शॉर्ट टर्मिनेट

* 13409/13410 मालदा टाउन किऊल मालदा टाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस शनिवार को जमालपुर तक ही रहेगी 

* 13229 गोड्डा राजेंद्र नगर एक्सप्रेस शनिवार को क्यूल से ही वापस राजेंद्र नगर के लिए रवाना हो जाएगी

* 63431/63432 साहिबगंज जमालपुर साहिबगंज मेमू ट्रेन शनिवार भागलपुर तक ही रह जाएगी और यह ट्रेन जमालपुर नहीं पहुंचेगी.

(मुंगेर से राणा गौरी शंकर की रिपोर्ट)

Also Read: Success Story: लोग कहते थे ‘देखो छक्का जा रहा है’, आज कह रहे हैं सैल्यूट मैडम…वर्दी में दमदार वापसी कर गईं बिहार की दिव्या

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version