Train: यात्रीगण कृपया ध्यान दें, आरा-रांची और रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ी

Bihar Train News: यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आरा-रांची-आरा और रांची-गोड्डा-रांची एक्सप्रेस ट्रेनों में शयनयान श्रेणी का एक-एक अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. इसकी आधिकारिक घोषणा कर दी गयी है और तीन जुलाई से इन ट्रेनों का संचालन अतिरिक्त कोच के साथ शुरू किया जायेगा.

By Radheshyam Kushwaha | June 28, 2025 8:33 PM
an image

Bihar Train News: आरा-रांची और रांची-गोड्डा एक्सप्रेस में स्लीपर कोच की संख्या बढ़ाई गयी है. इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय संपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि तीन जुलाई से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18640 रांची-आरा एक्सप्रेस और चार जुलाई से आरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18639 आरा-रांची एक्सप्रेस में अब पांच की जगह छह शयनयान श्रेणी के कोच होंगे. इसके अलावा, इनमें द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच और साधारण श्रेणी के पांच कोच शामिल होंगे.

यात्री अब कर सकेंगे आरामदायक यात्रा

एक जुलाई से रांची से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस और दो जुलाई से गोड्डा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस में शयनयान कोचों की संख्या नौ से बढ़ाकर दस कर दी जायेगी. इन ट्रेनों में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, शयनयान श्रेणी के दस कोच और साधारण श्रेणी के चार कोच लगाये जायेंगे. रेलवे ने बताया कि अतिरिक्त कोच जोड़ने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं, जिससे यात्रियों को अधिक सीटें उपलब्ध हो सकेंगी और यात्रा अधिक सुगम होगी.

जोगबनी से देवघर के लिए ट्रेन चलाने की मांग

अररिया के फारबिसगंज सहित पूर्वी नेपाल के हजारों कांवरिया बाबा भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए सुल्तानगंज-देवघर जाते हैं. लेकिन इस क्षेत्र से वहां के लिए कोई सीधी रेल सेवा नहीं होने के कारण इन शिवभक्तों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विकल्प के रूप में उन्हें कष्टप्रद सड़क से यात्रा करनी पड़ती है. इस संदर्भ में कुशमाहा पंचायत की मुखिया पूजा केसरी ने सरायगढ़ से देवघर के बीच प्रस्तावित श्रावणी स्पेशल को राघोपुर-ललित ग्राम- नरपतगंज होते हुए फारबिसगंज तक विस्तारित किये जाने की मांग रेलवे के अधिकारियों से की है.

त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने की मांग

अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह से भी मांग की नरपतगंज के रास्ते इस ट्रेन का परिचालन शुरू कराया जाये. जोगबनी से फारबिसगंज-अररिया- पूर्णिया-कटिहार-खगड़िया गंगा रेल पुल होते हुए मुंगेर- जमालपुर-सुल्तानगंज- भागलपुर-बांका होते हुए देवघर तक श्रावणी स्पेशल ट्रेन को आगामी आठ जुलाई से 10 सितंबर यानी दो महीनों के लिए इन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए त्रिसाप्ताहिक ट्रेन चलाये जाने की मांग की है.

Also Read: Bihar Politics: बिना शोर मचाये सीट साझेदारी को लेकर फार्मूला तय करने में जुटा महागठबंधन, जानें सीट शेयरिंग की क्या होगी स्थिति

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version