Train Robbery: पटना. बिहटा स्टेशन और पाली हॉल्ट के बीच बदमाशों ने दिल्ली से आ रही कर्मभूमि एक्सप्रेस में यात्रियों से जमकर लूटपाट की. रॉड और लाठियों से लैस एक दर्जन से अधिक अपराधियों ने यात्रियों के पास मौजूद नगदी और गहने आदि लूट लिए. विरोध पर उन्होंने यात्रियों की पिटाई भी की. बाद में बदमाश जनरल बोगी के शौचालय में रखी 20 कार्टन शराब लूटकर ले गए. घटना चार मई की रात 11 बजे की है. ट्रेन में लूटपाट के बावजूद इसकी भनक रेल पुलिस को नहीं लगी. पटना जंक्शन पहुंचकर यात्रियों ने घटना की शिकायत रेल थाने में की.
संबंधित खबर
और खबरें