डीएवी- पैरेंटिंग फॉर स्टूडेंट्स वेलनेस एंड ग्रोथ विषय पर हुआ प्रशिक्षण कार्यक्रम

शहर के बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ की ओर से पैरेंटिंग फॉर स्टूडेंट वेलनेस एंड ग्रोथ विषय पर शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया.

By AJAY KUMAR | July 27, 2025 1:00 AM
an image

संवाददाता, पटना

शहर के बीएसइबी कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में सीबीएसइ की ओर से पैरेंटिंग फॉर स्टूडेंट वेलनेस एंड ग्रोथ विषय पर शनिवार को प्रशिक्षण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम में देशभर के लगभग 250 सीबीएसइ से एफिलिएटेड स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सीबीएसइ के डिप्टी सेक्रेटरी गोपाल लाल यादव ने कार्यक्रम की उपयोगिता और आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थियों की समस्या से हम सभी भली भांति परिचित हैं, लेकिन आवश्यकता है कि हम समस्या के केंद्र को समझें और समाधान ढूंढे. इसके लिए विद्यालय और अभिभावकों को साथ-साथ एक लक्ष्य लेकर काम करना होगा तभी सही मायने में छात्रों का कल्याण एवं समुचित विकास संभव है. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि रीजनल ऑफिसर एसके झा ने शिक्षा व्यवस्था में अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि छात्रों के संपूर्ण विकास के लिए उनका मानसिक, शारीरिक एवं भावात्मक रूप से स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है तभी वे पढ़ाई में भी बेहतर प्रदर्शन कर पायेंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीएवी पब्लिक स्कूल, बीएसइबी के प्राचार्य एसी झा ने कहा कि आजकल के बच्चे भावात्मक रूप से काफी अकेला महसूस कर रहे हैं. एकल परिवार की अवधारणा और डिजिटल युग में वे माता-पिता के स्नेह प्रेम से वंचित हो गये हैं. स्कूलों में उन्हें अच्छी शिक्षा तो मिल रही है लेकिन घर पर भी उन्हें उचित देख भाल और मार्गदर्शन की उतनी ही आवश्यकता है. मौके पर शिक्षाविद सोनिया बरेजा ने छात्र कल्याण, मानसिक स्वास्थ्य, और अभिभावकों की भूमिका जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर विचार रखे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version