TRE 4 Vacancy: बिहार के इन 14 जिलों में शिक्षकों की भारी कमी, TRE 4 के तहत होगी 90 हजार टीचर की भर्ती
TRE 4 Vacancy: बिहार में टीआरई 4 के जरिए शिक्षकों की बड़ी भर्ती किये जाने की तैयारी है. 90 हजार नियुक्तियां होंगी, फिर भी 60 हजार पद रिक्त रहेंगे. कोडिंग आधारित पारदर्शी ट्रांसफर प्रक्रिया लागू की गई है. शिक्षा विभाग का लक्ष्य 2026 तक सभी रिक्त पद भरने का है, जिससे शिक्षण व्यवस्था सशक्त बन सके. पढे़ं पूरी खबर…
By Aniket Kumar | May 24, 2025 11:09 AM
TRE 4 Vacancy: बिहार में शिक्षकों की भारी कमी को दूर करने के लिए शिक्षा विभाग ने टीआरई 4 के तहत 90 हजार से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की तैयारी कर ली है. हालांकि, इसके बाद भी राज्य में करीब 60 हजार पद रिक्त रह जाएंगे. वर्तमान में राज्य के सरकारी स्कूलों में 5.65 लाख शिक्षक कार्यरत हैं, जबकि जरूरत 7 लाख शिक्षकों की है. शिक्षा विभाग का लक्ष्य है कि 2026 तक सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाए. टीआरई 4 में पिछले टीआरई 3 में खाली रह गए 22 हजार पदों को भी शामिल किया जाएगा.
टीआरई 4 की प्रक्रिया और जिलों की प्राथमिकता
टीआरई 4 की आवेदन प्रक्रिया जून के अंतिम सप्ताह से शुरू होगी और अगस्त में परीक्षा आयोजित की जाएगी. सितंबर तक परिणाम जारी कर दिए जाएंगे. इस बार पेपर कठिन होने की संभावना है, जिससे योग्य उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया मजबूत हो. आवेदन में 14 जिलों को प्राथमिकता दी जाएगी, जिनमें शिवहर, सीतामढ़ी, पूर्णिया, कटिहार, सुपौल, जमुई जैसे जिले शामिल हैं. इन जिलों में शिक्षकों की भारी कमी है.
कोडिंग आधारित सिस्टम लागू
शिक्षा विभाग ने 1.30 लाख शिक्षकों का ट्रांसफर कर दिया है. पोस्टिंग प्रक्रिया 23 से 30 जून के बीच पूरी होगी और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए कोडिंग के आधार पर स्कूल आवंटित किए जाएंगे. पोस्टिंग के बाद ही शिक्षक की जानकारी सार्वजनिक होगी. यदि कोई शिक्षक अपने स्थानांतरण से असंतुष्ट है, तो वह दूसरे चरण में फिर से आवेदन कर सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.