– चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर नि:शुल्क प्रशिक्षण, पढ़ाई, रहने और खाने की व्यवस्था की जायेगी खेल संवाददाता, पटना बिहार के खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है. राज्य के एकलव्य केंद्रों के लिए खिलाड़ियों का जल्द चयन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों को राज्य सरकार की ओर से नि:शुल्क प्रशिक्षण, पढ़ाई, रहने और खाने की व्यवस्था की जायेगी. बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवींद्रण शंकरण ने बताया कि 18 खेलों के लिए बालक और बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. इसके लिए राज्य के विभिन्न जिलों में ट्रायल लिया जायेगा. ट्रायल में केवल बिहार के खिलाड़ी ही हिस्सा ले सकेंगे. ट्रायल में 12 से 14 वर्ष तक के बालक और बालिका खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. खिलाड़ियों की उम्र का वेरिफिकेशन वैज्ञानिक पद्धति से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि एकलव्य केंद्रों के कोचों की नियुक्ति कर दी गयी है. किस खेल का कब और कहां होगा ट्रायल : कुश्ती का ट्रायल 22 जून को सहरसा, 24 जून को पटना, 27 जून को बेतिया, 2 जून को भोजपुर में होगा. कबड्डी का ट्रायल 22 जून को लखीसराय, 24 जून को सीतामढ़ी, 27 जून को कटिहार, 29 जून को पटना में होगा. बास्केटबॉल का ट्रायल 22-23 जून को पटना, 28-29 जून को सासाराम में होगा. बैडमिंटन का ट्रायल 23 जून को गया, 26 जून को मधुबनी, 27 जून को पटना, 29 जून को भागलपुर में होगा. शूटिंग का ट्रायल 21-22 जून को कल्याण बिगहा शूटिंग रेंज नालंदा में होगा. वुशू का ट्रायल 21-22 जून को खेल भवन भोजपुर में लिया जायेगा. तीरंदाजी का ट्रायल 22 जून को गया, 24 जून को जहानाबाद, 25 जून को औरंगाबाद, 29 जून को बांका, 1 जुलाई को पूर्णिया, 3 जुलाई को भागलपुर में होगा. वॉलीबॉल का ट्रायल 21 जून को भागलपुर, 23 जून को छपरा, 25 जून को बेगूसराय, 29 जून को पटना में होगा. फुटबॉल का ट्रायल 21 जून को मुंगेर, 23 जून को पूर्णिया, 25 जून को मोतिहारी, 30 जून को सीवान, 1 जुलाई को पटना, 3 जुलाई को सासाराम में होगा. राज्य खेल अकादमी, राजगीर में 25 जून को तलवारबाजी का ट्रायल लिया जायेगा. 28-29 जून को पटना में सेपक टाकरा का ट्रायल होगा. ताइक्वांडो का ट्रायल 25 जून को बेगूसराय और 29 जून को शेखपुरा में होगा. वेटलिफ्टिंग का ट्रायल 30 जून को राज्य खेल अकादमी, राजगीर में होगा. पटना में 2 जुलाई को बॉक्सिंग का ट्रायल लिया जायेगा. 25 जून को बाढ़ में रग्बी का ट्रायल होगा. टेबल टेनिस का ट्रायल 3 जुलाई को पटना में लिया जायेगा. राज्य खेल अकादमी, राजगीर में 4 जुलाई को हॉकी का ट्रायल होगा. एथलेटिक्स का ट्रायल 23-24 जून को बेतिया, गया, छपरा, भागलपुर, सहरसा में, 26-27 जून को समस्तीपुर, जमुई, मुजफ्फरपुर, सासाराम, पूर्णिया, 29-30 जून को पटना में ट्रायल लिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें