पालीगंज से पटना आ रही बस में पीछे से ट्रक ने मारा धक्का, तीन यात्री घायल

patna news: फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास फुलवारीशरीफ-नौबतपुर सड़क एनएच-139 पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी सवारी बस में टक्कर मार दी

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 31, 2025 12:20 AM
an image

फुलवारीशरीफ. जानीपुर थाना क्षेत्र के महंगूपुर गांव के पास फुलवारीशरीफ-नौबतपुर सड़क एनएच-139 पर बुधवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी सवारी बस में टक्कर मार दी. बस में करीब 25 यात्री सवार थे. हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनमें ममरेजपुर नौबतपुर के रहने वाले अखिलेश राम की पत्नी गुलपातो देवी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. घायल यात्रियों में मोरियावां बिक्रम के विद्यानंद पांडेय के पुत्र मुखलेश पांडेय और अमरपुरा नौबतपुर के बसंत गिरी के पुत्र शिवनाथ कुमार भी शामिल हैं. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक आगे खड़े एक अन्य ट्रक से भी टकरा गया, जिससे बस का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही हाइवे पेट्रोलिंग वाहन मौके पर पहुंचा. ट्रैफिक थाने के पदाधिकारी अभिषेक कुमार और दिलीप कुमार ने पेट्रोलिंग गाड़ी से ही घायलों को एम्स भेजवाया. स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए यात्रियों को बस से बाहर निकालने में मदद की. पुलिस के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है और उसकी तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बस पालीगंज से पटना आ रही थी. महंगूपुर गांव के पास सवारी को चढ़ाने के लिए सड़क किनारे रुकी, उसी दौरान पीछे से आ रहे ट्रक ने बस में टक्कर मार दिया. टक्कर लगते ही बस आगे खड़े दूसरे ट्रक से भी जा टकरयी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version