आतंक के समर्थकों को मिलेगा जवाब: शाहनवाज
शाहनवाज हुसैन ने गुरुवार (15 मई, 2025) को एक्स पर इस संबंध में एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, “जो देश पाकिस्तान का यार है, वो भारत के लिए गद्दार है. तुर्किए और अजरबैजान ने 40 करोड़ भारतीयों के दिल को चोट पहुंचाई है. भारत सरकार सख्त कदम उठा रही है और उठाएगी. आतंक के समर्थकों को जवाब मिलेगा.”
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
शुरू हो गया बॉयकॉट
बता दें कि तुर्किए और अजरबैजान सैन्य टकराव में पाकिस्तान के लिए एक साथ हैं. अब भारत में दोनों देशों के खिलाफ गुस्सा देखने को मिल रहा है. भारत में तुर्किए और अजरबैजान का बॉयकॉट शुरू है. भारत के लोग दोनों देशों की पर्यटन अर्थव्यवस्था पर प्रहार करने की तैयारी में हैं. इस कड़ी में ऑनलाइन ट्रैवल कंपनियों ने तुर्किए और अजरबैजान के लिए पैकेजों का प्रचार या बिक्री नहीं करने का फैसला लिया है. भारतीय व्यापारी भी दोनों देशों के खिलाफ हैं. ज्ञात हो कि पिछले 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 लोगों की हत्या के बाद आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने का ऐलान किया गया था. जिसके बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया था. इस ऑपरेशन के बाद लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला था.
इसे भी पढ़ें: Gaya News: बौद्ध भिक्षु बनकर रह रहा था बांग्लादेशी नागरिक, इस विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल से हुआ गिरफ्तार