-एएसपी दीक्षा के नेतृत्व में पीयू के अलग-अलग कॉलेजों व लोकेशन पर की गयी छापेमारी – गिरफ्तार दो छात्रों में एक पास आउट छात्र भी शामिल, अन्य से चल रही पूछताछ
बीएन कॉलेज में बीते मंगलवार को हुई दो बमबाजी में छात्र सुजीत पांडेय की मौत हो गयी थी. इस मामले में शनिवार को एएसपी दीक्षा ने बीएन कॉलेज समेत पीयू के अन्य कॉलेज व लोकेशन पर छापेमारी कर दो आरोपित छात्रों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा करीब छह से अधिक छात्रों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एएसपी दीक्षा ने बताया कि दो छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही बीएन कॉलेज के छात्र हैं और एक इसी साल पास आउट हुआ है. इस संबंध में रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विस्तार से जानकारी दी जायेगी. घटना के संबंध में हिरासत में लिये गये अन्य छात्रों से भी पूछताछ की जा रही है. ये दोनों वही छात्र हैं, जो इससे पहले परीक्षा हॉल में घुसकर छात्र रौनक कुमार से मारपीट की थी.
मिली जानकारी के अनुसार बीती 9 मई को बीएन कॉलेज में परीक्षा चल रही थी. इसी दौरान 10 से 12 की संख्या में छात्रों ने लाठी-डंडे व बेल्ट से परीक्षा दे रहे रौनक कुमार को जमकर पीट दिया था. घटना के बाद रौनक के बयान पर विक्रम शर्मा उर्फ लालू, दीपक शर्मा, गोल्डी शर्मा और भानू शर्मा समेत अन्य अज्ञात छात्रों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था. इसके बाद पुलिस ने बीएन कॉलेज में छापेमारी कर दो छात्रों को उठा लिया. मारपीट करने वाले गुट के छात्रों को लगा कि दूसरा गुट हमारे दो लोगों को पकड़ कर मारपीट करने ले गया है. बाद में पता चला कि दोनों छात्रों को पुलिस से पकड़वाया गया है. दोनों छात्रों को पुलिस से पकड़वाने का बदला लेने के लिए 13 मई मंगलवार को डराने की नियत से दो बम फेंके गये. इसी दौरान एक बम रोहतास निवासी छात्र सुजीत पांडेय के सिर पर जा लगा, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दो दिन बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी.
हिरासत में लिये गये छात्रों से पूछताछ के बाद पीरबहोर थाने की पुलिस ने पीयू कैंपस के अलग-अलग कॉलेजों, लॉज व अन्य लोकेशनों पर छापेमारी की है. इस छापेमारी में पुलिस ने तीन और छात्रों को हिरासत में ले लिया है. एएसपी दीक्षा ने बताया कि इस संबंध पूरी जानकारी रविवार को दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान