patna news: मसौढ़ी. पुनपुन में युवकों द्वारा रायफल चमकाने व फायरिंग करने के वायरल वीडियो मामले में पुनपुन पुलिस ने दो आरोपित पुनपुन के अलावलपुर निवासी राजू यादव उर्फ कारू यादव व थाना के मनोरा निवासी कृति किरण यादव उर्फ संजीव यादव को गिरफ्तार किया है.
By VIPIN PRAKASH YADAV | June 16, 2025 11:56 PM
मसौढ़ी. पुनपुन में युवकों द्वारा रायफल चमकाने व फायरिंग करने के वायरल वीडियो मामले में पुनपुन पुलिस ने दो आरोपित पुनपुन के अलावलपुर निवासी राजू यादव उर्फ कारू यादव व थाना के मनोरा निवासी कृति किरण यादव उर्फ संजीव यादव को गिरफ्तार किया है. जबकि मुख्य आरोपी मनोरा निवासी राहुल कुमार जिसे पुलिस छोड़ दी उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वायरल वीडियो में दिख रही रायफल भी पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. बताया जाता है कि रायफल राहुल के पास है.
मुख्य आरोपी पुलिस गिरफ्त में आने के बाद निकला :
फरार अभियुक्तों के घर पुलिस ने चस्पा किया इश्तेहार
मोकामा. करीब एक वर्ष पूर्व मरांची थाना क्षेत्र के राजेश नगर में एनएच 80 पर किये गये सड़क जाम के मामले में पुलिस ने सोमवार को फरार अभियुक्तों के घर पर इश्तेहार चस्पा किया. अभियुक्त सुरेन्द्र साह, पुरुषोत्तम महतो, उचित महतो, गौरव कुमार, रवि रंजन कुमार, रवि महतो और श्रीराम कुमार सभी थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेश नगर के निवासी हैं. बता दें कि करीब एक वर्ष पूर्व राजेश नगर में बाइक सवार युवकों द्वारा फायरिंग की घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच 80 जाम कर काफी हंगामा किया था. पुलिस ने सड़क जाम कर हंगामा करने के आरोप में बीस नामजद और एक सौ अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.