संवाददाता, पटना : बोरिंग कैनाल रोड में 24 मई को आठ राउंड फायरिंग के मामले में पुलिस टीम ने दो आरोपितों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये आरोपितों में आशीष कुमार और समीर कुमार शामिल हैं. आशीष को बाकरगंज से और समीर को महेंद्रू से पकड़ा गया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल गयी इओन कार जब्त कर ली गयी है. पुलिस को फायरिंग मामले में कंकड़बाग के शिबू, सब्जीबाग शानू व महेंद्रू के राेहित उर्फ अल्टर की तलाश है. इन तीनों के खिलाफ में पुलिस ने गिरफ्तारी का वारंट ले लिया है. फायरिंग की घटना को अंजाम देने में सात बदमाश शामिल थे. बताया जाता है कि 24 मई की शाम काे बोरिंग कैनाल रोड में बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो ने बोलेनाे कार में टक्कर मार दी थी. इसके बाद बोलेनो सवार के पक्ष में स्थानीय लोग आ गये थे और रोहित उर्फ अल्टर को अपने साथियों के साथ लौटना पड़ा था. इसी दौरान रोहित ने ही समीर और आशीष को बोरिंग कैनाल रोड बुलाया था. ये दोनों अपनी कार से पहुंचे. इसी दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी और वहां से निकल गये. इसी दौरान एडीजी लॉ एंड ऑर्डर पंकज दराद भी पहुंच गये थे.
संबंधित खबर
और खबरें