Patna News : बोरिंग रोड चौराहे पर बाइक पर बैठ कर फायरिंग करने में छात्र सहित दो गिरफ्तार
बोरिंग कैनाल रोड में बाइक पर बैठ कर फायरिंग करने के वायरल वीडियो के मामले में एक छात्र सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें एक पालीगंज का और दूसरा पाटलिपुत्र के गोसाई टोला का निवासी है.
By SANJAY KUMAR SING | May 31, 2025 2:08 AM
संवाददाता, पटना : बोरिंग कैनाल रोड में बाइक पर बैठ कर बेवफा चायवाला के पास फायरिंग करने के वायरल वीडियो के मामले में एक छात्र सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवकों में पालीगंज का मनीष कुमार व पाटलिपुत्र के गोसांईं टोला निवासी आदित्य कुमार शामिल हैं. आदित्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है और मनीष मैनपुरा में किराये का कमरा लेकर सब्जी बेचता है. तीन युवकों का एक वीडियो बोरिंग कैनाल रोड स्थित बेवफा चायवाला के पास फायरिंग करते हुए वायरल हुई थी. इस मामले में बुद्धा कॉलोनी थाने में केस दर्ज किया गया था. इसमें एक युवक फायरिंग कर रहा था. दूसरा युवक बाइक पर बैठा है और तीसरा युवक वीडियो बना रहा है. वायरल वीडियो में बाइक मनीष चला रहा था, जबकि ओम सिंह फायरिंग कर रहा था. साथ ही अमन वीडियो बना रहा था. इसके बाद एक और वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें एक युवक एक घर के आंगन में पिस्टल से फायरिंग कर रहा था. यह वीडियो पाटलिपुत्र के गोसाई टोला स्थित आदित्य कुमार के घर पर बनाया गया था. इस वीडियो में भी ओम सिंह फायरिंग कर रहा था और अमन कुमार वीडियो बना रहा था.
ओम व अमन को पकड़ने को छापेमारी
इस वायरल वीडियो की जांच पाटलिपुत्र थाने की पुलिस कर रही थी. हालांकि, फायरिंग करने के इस मामले में ओम सिंह व अमन कुमार फिलहाल फरार हैं. उन्हें पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है. ओम सिंह कुर्जी बालू पर का रहने वाला है और अमन का घर शिवपुरी में है. मनीष और ओम की दोस्ती आदित्य के बर्थडे के दौरान 28 फरवरी को हुई थी. आदित्य ने अपने पार्टी में ओम सिंह को बुलाया था. सिटी एसपी मध्य स्वीटी सहरावत ने बताया कि पाटलिपुत्र थाने की पुलिस ने फायरिंग करने के मामले में दो को गिरफ्तार कर लिया है.
बैंक अधिकारी का बेटा है ओम सिंह
पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच की, तो पता चला कि बोरिंग कैनाल रोड में बेवफा चायवाला के सामने और गोसाई टोला में आदित्य के घर के आंगन में ओम सिंह ही फायरिंग कर रहा था. ओम सिंह भी छात्र है और वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है. उसके पिता बैंक अधिकारी हैं और माता शिक्षिका हैं. हालांकि, वह मूल रूप से नौबतपुर का रहने वाला है. लेकिन, कुर्जी बालू पर रहता है, जबकि अमन शिवपुरी का रहने वाला है और यह भी छात्र है. ये लोग रील बनाने के लिए फायरिंग कर रहे थे. साथ ही अपने दोस्तों के बीच उस रील को भेज कर अपना प्रभाव व ताकत दिखा कर धौंस जमा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.