Patna News : वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने पर दो बीएलओ निलंबित

डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दो बीएलओ को निलंबित कर दिया है. इन दोनों बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी.

By SANJAY KUMAR SING | July 7, 2025 1:30 AM
an image

संवाददाता, पटना : डीएम डॉ त्यागराजन एसएम ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में अभिरुचि नहीं लेने, उदासीनता व उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना के आरोप में दो बीएलओ को निलंबित कर दिया है. दोनों बीएलओ के खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी. बालक मध्य विद्यालय पुनाईचक में नगर शिक्षक हर्ष प्रकाश सुमन व न्यू सिन्हा मध्य विद्यालय पुरन्दरपुर गोलघर में कार्यरत नगर शिक्षक योगेंद्र सिंह को निलंबित किया गया है. डीएम ने संबंधित निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को इनके विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज करने व संबंधित नियंत्री पदाधिकारी को विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करने का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्यों में शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी.

दानापुर एसडीओ ने 62 बीएलओ से शो-कॉज किया

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version