-दो पकड़ाये, पटना जंक्शन जीआरपी में केस दर्ज संवाददाता, पटना पटना जंक्शन पर ट्रेन से उतरने के क्रम में एक महिला दारोगा के साथ दो युवकों द्वारा बदतमीजी और अभद्रता करने का मामला प्रकाश में आया है. साथ ही उन्हें पकड़ कर धक्का दे दिया, जिसके कारण वह गिरते-गिरते बचीं. इसके बाद महिला दारोगा ने हो-हल्ला किया, तो वहां गश्ती कर रहे आरपीएफ जवान पहुंचे और दोनों युवकों को पकड़ लिया. इसके बाद उन्हें पटना जंक्शन जीआरपी को सौंप दिया गया. महिला दारोगा के बयान पर केस दर्ज कर दोनों युवकों को रेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इनमें गया के वजीरगंज निवासी दिवेश कुमार व पोस्टल पार्क रोड नंबर-3 निवासी भोला कुमार शामिल हैं. बताया जाता है कि महिला दारोगा पटना में तैनात हैं. हालांकि, वह मूल रूप से भागलपुर के बबरगंज की रहने वाली हैं. वह भागलपुर जंक्शन से ट्रेन से पटना पहुंचीं. पटना जंक्शन पर वह अपना सामान लेकर उतरने लगीं. इस दौरान वहां काफी भीड़ थी. दारोगा का आरोप है कि इतने में ही दो लड़कों ने उनके साथ बदतमीजी व अभद्रता की. एक युवक ने उनका हाथ पकड़ कर धक्का दे दिया. पटना जंक्शन जीआरपी ने दोनों युवकों के खिलाफ में केस दर्ज होने की पुष्टि की है.
संबंधित खबर
और खबरें