सिपाही बहाली में फर्जीवाड़ा करने में जुटे इंजीनियर समेत दो शातिर हुए गिरफ्तार

रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिपाही बहाली समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग कराने के नाम पर छात्रों से पैसा वसूलने वाले दो शातिर को गिरफ्तार किया है.

By DURGESH KUMAR | July 20, 2025 12:17 AM
an image

संवाददाता, पटना रामकृष्णानगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिपाही बहाली समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सेटिंग कराने के नाम पर छात्रों से पैसा वसूलने वाले दो शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर में नालंदा के एक मेकैनिकल इंजीनियर प्रेम प्रकाश पटेल और जमुई का सुबोध यादव शामिल है. प्रेम प्रकाश पटेल मेकैनिकल इंजीनियर है. वह कई कंपनियों में काम भी कर चुका है. एनएसआइटी बिहटा से उसने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. दोनों रामकृष्णा नगर के भूपति मोड़ के पास स्थित अग्रणी गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहते थे. इसी अपार्टमेंट के फ्लैट में छापेमारी कर पुलिस 45 अभ्यर्थियों का शैक्षणिक प्रमाण पत्र, ब्लैंक चेक, चेकबुक, 3 वॉकीटॉकी, दो आईफोन सहित तीन मोबाइल, एक बुलेट, एक कार, सिपाही बहाली का दर्जनों एडमिट कार्ड, लैपटॉप सहित अन्य सामान बरामद किया है. जांच में यह बात आयी है कि दोनों परीक्षा माफियाओं के बड़े गिरोह का हिस्सा हैं. यह गिरोह अभ्यर्थियों को सिपाही बहाली की परीक्षा में नौकरी लगवा देने के नाम पर ठगी करता है. सिटी एसपी पूर्वी परिचय कुमार ने कहा कि दोनों सिपाही बहाली में नौकरी लगवा देने के नाम पर फर्जीवाड़ा करते हैं. गिरोह का सरगना कोई और है. पहचान हो गयी है. कार्रवाई की जा रही है. पिछले साल हुई सिपाही बहाली परीक्षा के दौरान इस गिरोह ने दर्जनों छात्रों से करोड़ों की ठगी की है. यह गिरोह अभ्यर्थियों को झांसा देता था कि वह सिपाही बहाली की परीक्षा में पास करवा देगा. गिरोह अभ्यर्थियों से एडवांस में 2 लाख, ब्लैंक चेक और शैक्षणिक प्रमाणपत्र लेता था. परीक्षा में पास होने पर 3 लाख और लेने का करार अभ्यर्थियों से करता था. हालांकि एसपी ने कहा कि किसी अभ्यर्थी का यह गिरोह नौकरी नहीं लगवा पाया था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version