संवाददाता, पटना दिल्ली से पटना पहुंचे युवक गोपाल ओझा के साथ दो अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. दोनों अपराधियों ने उसे रास्ता बताने का झांसा देकर इ-रिक्शा पर बैठाया और फिर गोविंद मित्रा रोड ले जाकर जान मारने की धमकी देकर उससे 40 हजार 200 रुपये लूट लिया. इस संबंध वैशाली जिले के बेलसर निवासी गोपाल ओझा ने पीरबहोर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह घटना के बाद काफी डर गये थे, जिसके बाद वह हाजीपुर अपनी बेटी के यहां चले गये. वहां से वापस आकर पीरबहोर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. राजेंद्र नगर टर्मिनल पर झांसा दे इ-रिक्शा में बैठाया पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली में काम करता है. पटना राजेंद्र नगर टर्मिनल पर ट्रेन से उतरा. रास्ते की जानकारी नहीं होने के कारण गोपाल ने वहीं पर खड़े दो लोगों से वैशाली के बेलसर जाने का रास्ता पूछा. दोनों ने गोपाल से कहा कि उसे भी लालगंज जाना है रास्ते में बेलसर छोड़ देंगे. इसके बाद दोनों आरोपितों ने इ-रिक्शा में बैठाया और उसे गोविंद मित्रा रोड के पास ले गये. वहां गोपाल को उतार दिया और जान मारने की धमकी देकर लूटपाट करने लगे. डरे-सहमे युवक ने 40 हजार 200 रुपये दोनों अपराधियों को दे दिया.
संबंधित खबर
और खबरें