पटना. सचिवालय थाने की पुलिस ने फुलवारशरीफ पुलिस के सहयोग से वल्लमीचक में छापेमारी कर दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से दो पिस्टल व तीन मोबाइल फोन बरामद किया गया है. पकड़े गये बदमाशाें में बिहटा के सिकरिया निवासी छोटू कुमार व फुलवारीशरीफ वल्लमीचक निवासी सोनू कुमार हैं. पुलिस को इनके तीसरे साथी रीतेश कुमार की तलाश है. रीतेश, सोनू व छोटू मिल कर सड़क पर लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. लेकिन पुलिस को सूचना मिल गयी और फिर वल्लमीचक में महेंद्र प्रसाद के मकान में छापेमारी की गयी. सोनू व छोटू उस मकान में किराया पर रहते थे और हथियार के बल पर लूटपाट करते थे.
संबंधित खबर
और खबरें