संवाददाता, पटना जक्कनपुर थाने की पुलिस ने ऑटो में महिला यात्री को नशीला पदार्थ सुंघाकर साेने के जेवर ठगने वाली दाे शातिर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया. इन लोगों के पास से पुलिस ने पीड़ित महिला के सोने के कानबाली को बरामद कर लिया. पकड़ी गयी ठग महिलाओं में नीलम देवी व रेणू देवी शामिल हैं. बताया जाता है कि इन दोनों ने जक्कनपुर इलाके में एक महिला से 19 मई काे सोने की कानबाली ठग ली थी. महिला ने 21 मई काे जक्कनपुर थाने में केस दर्ज कराया था. केस दर्ज हाेते ही पुलिस एक्शन में आयी और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगालते हुए फुलवारीशरीफ निवासी ठग महिला नीलम काे गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद खगाैल में छापेमारी की और रेणू कुमारी को पकड़ लिया. कर उसकी सहयाेगी रेणु कुमारी काे खगाैल से गिरफ्तार कर लिया. नीलम मूल रूप से मुसल्लहपुर हाट और रेणू भोजपुर के बडहरा की रहने वाली है. बताया जाता है कि एक महिला न्यू बाइपास पर ऑटो में सफर कर रही थी. उनके बगल में नीलम और रेणू बैठ गयी. इसके बाद उन दोनों ने महिला से बातचीत शुरू की और इसी दौरान नशील पदार्थ सुंधा दिया. जिसके कारण महिला की हालत बेहोशी जैसी हो गयी. इसके बाद उन दोनों ने महिला को नकली सोने के बड़े-बड़े आभूषण थमा दिया और उनके असली सोने की कानबाली और चेन ले लिया. साथ ही महिला को विग्रहपुर पुल के पास उतार कर चल दिया. महिला ने समझा कि उन्हें काफी आभूषण मिल गये हैं. इसके बाद वह जांच कराने के लिए एक सोने की दुकान में गयी तो सारे गहने नकली निकले. इसके बाद उसने जक्कनपुर थाने में 21 मई को मामला दर्ज करा दिया.
संबंधित खबर
और खबरें