संवाददाता, पटना : आंधी-बारिश से दोपहर तीन बजे से चार बजे तक पटना एयरपोर्ट पर विमान परिचालन भी बाधित रहा. इस दौरान दिल्ली से पटना आने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट एआइ407 दोपहर तीन बजे बनारस डायवर्ट हो गयी, क्योंकि एटीसी ने उन्हें बताया कि हवा की गति यहां इतनी तेज है कि इसमें लैंडिंग संभव नहीं है. बनारस में लैंड करने के बाद लगभग एक घंटे यह फ्लाइट वहां खड़ी रही. शाम 4:30 बजे पटना के मौसम के साफ होने और यहां आंधी-बारिश रुकने के बाद विमान शाम 5:10 बजे पटना एयरपोर्ट आया. इसी तरह दोपहर 3:20 बजे कोलकाता से आयी इंडिगो की फ्लाइट 6इ6917 भी यहां उतर नहीं सकी और दुर्गापुर डायवर्ट हो गयी. वहां पहुंचने के लगभग एक घंटे बाद पटना में मौसम सही होने की सूचना पाकर फिर वह यहां के लिए उड़ी. आंधी- बारिश के दौरान तीन अन्य विमान भी देर से आये व गये. इनमें मुंबई से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2043 एक घंटा 24 मिनट, दिल्ली से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ2445 37 मिनट और रांची से शाम 4:25 बजे आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6इ925 एक घंटा 26 मिनट देर से आयी और लगभग इतने ही देरी से वापस गयी.
संबंधित खबर
और खबरें