नकली नोटों का झांसा दे महिला से ठगी चेन, दिल्ली के दो ठग धराये

गले की सोने की चेन के बदले दुगना पैसा देने का लालच दिया और बहला-फुसला कर चेन लेकर फरार हो गये

By MAHESH KUMAR | July 19, 2025 12:47 AM
feature

प्रतिनिधि, फुलवारीशरीफ

परसा बाजार थाना क्षेत्र के कुरथौल समेत कई इलाकों में फर्जी नोटों के बंडल के जरिये ठगी करने वाला एक संगठित गिरोह सक्रिय था, जो नोटों के ऊपर-नीचे असली नोट और बीच में कागज रखकर नकली बंडल बनाता था और लालच देकर लोगों को ठगता था. इस गिरोह से जुड़ी लगातार शिकायतें मिल रही थीं. इसी क्रम में कुरथौल की रहने वाली एक महिला ने परसा बाजार थानाध्यक्ष मेनका रानी को आवेदन देकर बताया कि कुछ अजनबी लोगों ने उन्हें उनके गले की सोने की चेन के बदले दुगना पैसा देने का लालच दिया और बहला-फुसला कर चेन लेकर फरार हो गये .

इस मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अध्यक्ष मेनका रानी के नेतृत्व में त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरोह से जुड़े दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार ठगों में एक महिला दानी वांगरी, पति अर्जुन वांगरी, पना सेक्टर 20, आर के बाजार, नई दिल्ली की रहने वाली है और दूसरा सचिन, पिता कृष्ण प्रसाद ढिबड़ा, निवासी सबदाह, जेजे कॉलोनी, नयी दिल्ली का निवासी है. पुलिस को संदेह है कि इन दोनों के साथ पटना में और भी लोग सक्रिय हैं, जो इस ठग गिरोह का हिस्सा हैं. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है और गिरोह के बाकी सदस्यों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version