संवाददाता,पटना राज्य सरकार ने आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक 2011 बैच के आइएएस अघिकारी निर्मल कुमार को सासाराम नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है. ये अभी विवि सेवा आयोग के सचिव के पद पर कार्यरत थे. वहीं, 2018 बैच की अधिकारी साहिला को आपदा प्रबंधन विभाग की संयुक्त सचिव से बदल कर प्राथमिक शिक्षा का निदेशक बनाया गया है. बिहार प्रशासनिक सेवा के 16 पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. मधुबनी के एडीएम शैलेश कुमार को अरवल का डीडीसी बनाया गया है. कर्मचारी चयन आयोग के सचिव ब्रजेश कुमार को शिवहर का डीडीसी बनाया गया. जमुई के एडीएम सुभाष चंद्र मंडल को जमुई का डीडीसी, पटना नगर निगम के संयुक्त निगम आयुक्त शशिशेखर को एडीएम भोजपुर, उद्योग विभाग के संयुक्त सचिव ब्रजकिशोर चौधरी को एडीएम बेगूसराय, सुपौल के अपर समाहर्ता निशांत को एडीएम सहरसा, विधानसभा में प्रतिनियुक्त सुबोध कुमार को रोहतास का एडीएम, निर्वाचन विभाग के ओएसडी दिनेश राम को एडीएम भागलपुर, पुपरी के लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी साकेत कुमार को सिकरहना का एसडीओ, सैनिक कल्याण बोर्ड के संयुक्त सचिव एसएम परवेज आलम को राजभाषा विभाग में निदेशक उर्दू बनाया गया है. इसी प्रकार पदास्थापना की प्रतीक्षा में मंजूषा चंद्रा को प्रशासी पदाधिकारी महिला विकास निगम, मुमुक्षु कुमार चौधरी को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव,शम्स जावेद अंसारी को पंचायती राज विभाग में संयुक्त सचिव, संसदीय कार्य विभाग के उपसचिव सुशील कुमार मिश्र को सहरसा नगर निगम का नगर आयुक्त, महिला आयोग की संयुक्त सचिव अंजू कुमारी को आरा नगर निगम का नगर आयुक्त एवं दरभंगा के डीटीओ श्री प्रकाश को गन्ना उद्योग का संयुक्त सचिव बनाया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें