सड़क पर घेर ज्वेलरी दुकानदार से लूटे दो लाख रुपये के जेवर

नदौल-पीपला मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक ज्वेलरी दुकानदार से हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया.

By MAHESH KUMAR | July 2, 2025 12:53 AM
feature

प्रतिनिधि, मसौढ़ी

नदौल-पीपला मार्ग पर मंगलवार की सुबह एक ज्वेलरी दुकानदार से हथियारबंद बदमाशों ने दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया. बाइक सवार तीन बदमाशों ने लखीबाग मोहल्ला निवासी तुलसी प्रसाद के पुत्र मणि शंकर कुमार जो पीपला में एक ज्वेलरी दुकान खोल रखा है. मंगलवार की सुबह लखीबाग स्थित अपने घर से बाइक से पीपला स्थित दुकान को खोलने जा रहा था. इसी बीच रास्ते में बाइक पर सवार तीन हथियारबंद बदमाशों ने उसकी बाइक को ओवरटेक कर सड़क पर रोका और हथियार का भय दिखाकर झोला और मोबाइल लूट लिए. झोले में दो लाख रुपये के आभूषण के अलावा कागजात , एटीएम, पैन कार्ड समेत अन्य सामान थे. मणि शंकर ने बताया कि रोज की तरह सुबह अपनी आभूषण दुकान खोलने जा रहा थे. जैसे ही वह नदौल-पीपला मार्ग पर पहुंचा, पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और लूटपाट कर मौके से एन एच22 की तरफ फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मसौढ़ी एसडीपीओ नव वैभव ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से पूछताछ की और घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के निर्देश दिए हैं . पीड़ित मणि शंकर कुमार ने मसौढ़ी थाना में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट की प्राथमिकी दर्ज करायी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version