संवाददाता, पटना : पीएमसीएच को विश्वस्तरीय अस्पताल बनाने की दिशा में तेजी से कार्य चल रहे हैं, लेकिन वहां मूलभूत सुविधाएं अब भी जर्जर पड़ी हुई हैं. अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में बीते चार साल से क्यूसिच और दो साल से आइपीएल लेजर मशीन खराब पड़ी है. क्यूसिच लेजर चेहरे को फेयर करने के साथ टाइट करता है और आइपीएल लेजर चेहरे पर एक्स्ट्रा हो रहे या बेवजह उग रहे बालों को हटाने में इस्तेमाल किया जाता है. वहीं, अस्पताल से जुड़े जानकारों के अनुसार 10 साल पहले करीब छह करोड़ रुपये में क्यूसिच लेजर मशीन खरीदी गयी थी और आइपीएल लेजर को मल्टी मॉडल लेजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है यानी आइपीएल से चेहरे को सुंदर बनाने से संबंधित सारे काम किये जाते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें