Home बिहार पटना Patna News : बाइक चोरी कर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइक बरामद

Patna News : बाइक चोरी कर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइक बरामद

0
Patna News : बाइक चोरी कर भाग रहे दो बदमाश गिरफ्तार, चोरी की 11 बाइक बरामद

संवाददाता, पटना : चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र में दो बाइक चोरों को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद उन दोनों की निशानदेही पर छापेमारी कर चोरी की 11 बाइक बरामद की गयी. पकड़े गये चोरों में पटना सिटी के चौक थाने की धंधा गली निवासी मनीष कुमार व पटना सिटी के कौवाकोल निवासी सन्नी कुमार शामिल हैं. इन दोनों की संलिप्तता पूर्व के कई आपराधिक मामलों में भी पायी गयी है. सदर एएसपी अभिनव ने बताया कि गुरुवार की रात करीब बजे 12:30 बजे सूचना मिली कि चित्रगुप्तनगर थाने के मूलचंद पथ स्थित जीवक अस्पताल के पास दो बदमाश एक अपाची मोटरसाइकिल की चोरी कर भाग रहे थे, जिनमें से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है. वहीं, उसकी निशानदेही पर दूसरे चोर को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों ने मोटरसाइकिल चोरी व अन्य कई गंभीर मामलों में अपनी संलिप्तता को कबूल किया है. साथ ही यह भी बताया कि ये लोग चोरी की गयी मोटरसाइकिल को अन्य सहयोगियों के सहयोग से हाजीपुर स्थित जफराबाद टॉक में बेच देते थे.

शराब तस्करों को 10-12 हजार में बेच देते थे चोरी की बाइक

एएसपी अभिनव ने यह भी बताया कि दोनों चोर मोटरसाइकिल चोरी करके उन्हें 10 से 12 हजार रुपये में शराब तस्करों को बेच देते थे. इसके अलावा चोरी की गयी मोटरसाइकिल के पार्ट्स को भी बेच देते थे. एएसपी अभिनव ने बताया कि गिरोह के सरगना की पुलिस तलाश कर रही हैं. दोनों ने यह भी कबूला हैं कि इस गिरोह में कई लोग भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version