डॉक्टर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले दो कुख्यात दरभंगा से गिरफ्तार

फुलवारीशरीफ स्थित सिसरो अस्पताल के डॉक्टर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन कुख्यात को एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

By DURGESH KUMAR | June 29, 2025 11:24 PM
an image

– एसटीएफ, दरभंगा व पटना पुलिस ने की संयुक्त रूप से कार्रवाई – पिस्टल, कैश, जिंदा कारतूस व मैगजीन बरामद – एक को निशानदेही पर फुलवारी से पकड़ा गया संवाददाता, पटना फुलवारीशरीफ स्थित सिसरो अस्पताल के डॉक्टर से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने वाले तीन कुख्यात को एसटीएफ की विशेष टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. इसमें दो कुख्यातों को एसटीएफ ने दरभंगा यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. जबकि गिरफ्तार दोनों कुख्यातों की निशानदेही पर एक को फुलवारीशरीफ से गिरफ्तार किया है. छापेमारी में एसटीएफ, दरभंगा व फुलवारीशरीफ पुलिस शामिल थे. मिली जानकारी के अनुसार दरभंगा से फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के लहरियाचक आलमपुर निवासी नूर मोहम्मद उर्फ लालबाबू और फुलवारीशरीफ के इशोपुर निवासी मो फरहान को गिरफ्तार किया गया है. दोनों के पास से एसटीएफ ने एक पिस्टल, छह जिंदा कारतूस, एक मैगजीन, 2.5 लाख रुपये नकद व चार मोबाइल बरामद किये गये हैं. दोनों से जब एसटीएफ की टीम ने पूछताछ की, तो उसने अपने तीसरे साथी के बारे में जानकारी दी. निशानदेही पर टीम ने फुलवारीशरीफ के इशोपुर निवासी मो सैफ को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, एक मैगजीन और एक मोबाइल बरामद हुआ. दो करोड़ रुपये की मांगी थी रंगदारी, दरभंगा व पटना में कई मामले दर्ज मिली जानकारी के अनुसार 28 जून को सिसरो अस्पताल के डॉक्टर से फोन कर दो करोड़ रुपये की रंगदारी देने की मांग की थी. रंगदारी नहीं देने पर हत्या करने की बात कही थी. इस संबंध में डॉक्टर ने फुलवारीशरीफ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसटीएफ को लगाया गया और दरभंगा से दो व पटना से एक को गिरफ्तार कर लिया. मिली जानकारी के अनुसार तीनों के खिलाफ पटना, दरभंगा समेत राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में रंगदारी व आर्म्स एक्ट के मामले दर्ज हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version