प्रतिनिधि, पंडारक शनिवार को पानी में डूबने व करेंट लगने की दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में एक अधेड़ महिला व एक किशोर की मौत हो गयी. थाना क्षेत्र के बिहारी विगहा गांव में करेंट लगने से कृष्णा सिंह की 70 वर्षीय पत्नी रीता देवी की मौत हो गयी. हालांकि परिजनों ने उपचार के लिए उसे बाढ़ अस्पताल लाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं गोवाशा शेखपुरा गांव स्थित ऐस डैम के पंप हाउस के निकट एक पानी भरे खंदा में डूबने से गजेंन्द्र प्रसाद के 11 वर्षीय पुत्र करण कुमार की मौत हो गयी. डूबने की खबर फैलते ही परिजन वहां पहुंच कर लाश को निकाल कर अपने कब्जे में ले लिया. घटना की सूचना मिलते ही पंडारक पुलिस पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेने का प्रयास किया लेकिन परिजन व ग्रामीण मुआवजा सहित विभिन्न मांगों को लेकर अड़े रहे बाद में सीओ रंजन कुमार बैठा ने घटना स्थल पहुंच कर प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझाने बुझाने के साथ सरकारी सहायता का आश्वासन देने के बाद लोगों ने जाम हटा लिया. मृतक करण कुमार गोवाशा शेखपुरा पंचायत के धेरापर टोला का रहने वाला था.
संबंधित खबर
और खबरें