ठनका की चपेट में आने से अलग-अलग जगह में दो लोगों की मौत

patna news: खुसरूपुर. आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | July 17, 2025 12:31 AM
an image

खुसरूपुर. आकाशीय बिजली गिरने से बुधवार को प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर दो लोगों की मौत हो गयी और एक अन्य घायल हो गया. इस दौरान टाल में ठनके की चपेट में आ कर एक गाय की भी मौत हो गयी. मृतकों की पहचान प्रखंड के सूकरबेगचक के जयप्रकाश सिंह ( 45 वर्ष ) एवं पैगम्बरपुर के कौशल कुमार के रूप में हुई है. घायल की पहचान पैगम्मरपुर के योगेंद्र यादव के रूप में हुई है. ये सभी खेत में काम कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर हादसे की शिकार हो गये. मौसीमपुर पंचायत के बड़ा हसनपुर निवासी अमीरचंद प्रसाद की गाय टाल में चरने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दम तोड़ दी. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पंडारक में घर पर ठनका गिरने से दो लोग घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version