बिहटा. सोमवार को बिहटा थाना क्षेत्र के जीजे कॉलेज के पीछे झाड़ी के समीप स्मैक की पुड़िया बेचते दो तस्करों को 20 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार की पहचान बिहटा थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर टोला निवासी धीरज कुमार और नेउरा थाना क्षेत्र के बेचू टोला निवासी कुंदन कुमार के रूप में की जा रही है. बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली की स्मैक तस्कर कॉलेज के पीछे झाड़ी के समीप स्मैक बेच रहा है. पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दो कारोबारी को 20 पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया. वहीं पुलिस को देख स्माइकिया भाग निकले. थाना प्रभारी राजकुमार पांडे ने बताया की 20 पुड़िया स्मैक के साथ दो दस्करों को गिरफ्तार किया है.
संबंधित खबर
और खबरें