पटना : उच्च माध्यमिक विद्यालय अकौना में कार्यरत दो शिक्षक पुष्पा कुमारी और अमित कुमार को निलंबित कर दिया गया है. यह कार्रवाई शिक्षा विभाग ने की है. शिक्षिका का निलंबन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना), पटना से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक योगेंद्र सिंह ने किया है. पुष्पा कुमारी का निलंबन अवधि में मुख्यालय जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय निर्धारित किया गया है. वहीं, इसी स्कूल में कार्यरत अमित कुमार को जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, पटना की अनुशंसा पर उप विकास आयुक्त ने की है. शिक्षक अमित कुमार पर विद्यालय के शैक्षणिक कार्य में अभिरुचि नहीं रखने और प्रायोगिक परीक्षा और फार्म भरवाने के नाम पर अनियमितता करने का आरोप लगाया गया है. शिक्षक अमित कुमार का मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नौबतपुर निर्धारित किया गया है. पुनपुन प्रखंड में स्थित स्कूल की शिक्षिका पुष्पा कुमारी पर स्कूल में शैक्षणिक माहौल धूमिल करने, प्रायोगिक परीक्षा एवं फार्म भरवाने के नाम पर विद्यार्थियों से अवैध वसूली करने और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को जांच में सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया गया है. पुष्पा कुमारी उच्च माध्यमिक विद्यालय, अकौना के प्रभारी प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थी.
संबंधित खबर
और खबरें