कोढ़ा गैंग के दो शातिर अपराधी रामनगरी से हुए गिरफ्तार

राजीव नगर थाने की पुलिस ने आशियाना रामनगरी के पास कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों जय कुमार और विवेक कुमार उर्फ रजनीश को गिरफ्तार कर लिया.

By DURGESH KUMAR | May 23, 2025 11:36 PM
an image

चोरी की बाइक से मोबाइल फोन, चेन स्नेचिंग व छिनतई की घटना को देते थे अंजाम

पटना. राजीव नगर थाने की पुलिस ने आशियाना रामनगरी के पास कोढ़ा गैंग के दो सदस्यों जय कुमार और विवेक कुमार उर्फ रजनीश को गिरफ्तार कर लिया. ये दोनों कटिहार के कोढ़ा प्रखंड के रौतारा गांव के रहने वाले हैं. इन लोगों के पास से पुलिस ने एक चोरी की बाइक, मोबाइल फोन आदि बरामद किया है. बरामद बाइक कटिहार के एक थाने से चोरी की हुई है. पटना में इनका एक जगह ठिकाना नहीं था. बल्कि अलग-अलग जगहों और होटलों में रह कर पटना शहर के राजीव नगर, शास्त्रीनगर, कोतवाली, श्रीकृष्णापुरी, पाटलिपुत्र व अन्य थानों में मोबाइल फोन, चेन स्नेचिंग व अन्य छिनतई की घटनाओं को अंजाम देते थे. ये दोनों कटिहार से ही चोरी के बाइक लेकर पटना आये थे और उसके नंबर प्लेट को बदल-बदल कर एक दर्जन से अधिक घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते थे. जिसके कारण पुलिस दोनों को खोजते रह जाती थी. बताया जाता है कि ये दोनों कई दिनों से राजीव नगर इलाके में छिनतई की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से दोनों का फोटो निकाल लिया था. इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि दोनों रामनगरी इलाके में लगातार घूम रहे हैं. इसके बाद पुलिस टीम ने घेराबंदी की और पकड़ लिया. साथ ही उनकी बाइक जब्त कर ली. पहले तो वे नाम व पता बदल-बदल कर पुलिस को बता रहे थे. लेकिन जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो असलियत बता दी. पुलिस ने जब बाइक की चेकिंग की तो वह चोरी की निकली. उसकी गिरफ्तारी के संबंध में पटना पुलिस ने कटिहार पुलिस को सूचित कर दिया है. इधर, शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने राजभवन के समीप झोपड़पट्टी में रहने वाले मोबाइल स्नेचर विशाल कुमार को गिरफ्तार कर लिया और जेल भेज दिया है. इसे पुलिस टीम ने बेली रोड इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version