कोढ़ा गैंग के इन दो शातिरों को खोज रही पुलिस, पटना में चेन स्नैचिंग की कई घटनाओं को दे चुके हैं अंजाम

Patna News: राजधानी पटना में इन दिनों चेन स्नैचिंग की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. पुलिस ने छानबीन की तो कोढ़ा गैंग के दो शातिरों की तस्वीर CCTV में कैद मिली. जिनकी तलाश पटना पुलिस कर रही है.

By Abhinandan Pandey | January 6, 2025 10:26 AM
feature

Patna News: राजधानी पटना में इन दिनों चेन स्नैचिंग की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. शास्त्रीनगर और एसकेपुरी थाना क्षेत्र में हुई दो घटनाओं में पुलिस ने जब छानबीन की, तो सीसीटीवी में कटिहार के कोढ़ा गैंग के दो शातिरों की तस्वीर कैद मिली. ये शहर में घूम-घूम कर महिलाओं के गले से सोने की चेन झपट लेते हैं. दोनों की पहचान कोढ़ा के जुराबगंज के राजकुमार और राजा यादव के रूप में हुई है. पटना पुलिस की एक टीम दोनों की गिरफ्तारी के लिए कोढ़ा में छापेमारी भी की, लेकिन दोनों वहां से फरार मिले. पुलिस दोनों बदमाशों के अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही है.

फुलवारीशरीफ और बाकरगंज में भी हुई छापेमारी

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों स्नैचर फुलवारीशरीफ व बाकरगंज में ठिकाना बनाये हुए हैं. शास्त्रीनगर की एक टीम भी स्नेचरों की तलाश में कई इलाके में छापेमारी की है. पूर्व में फुलवारीशरीफ व बाकरगंज से भी स्नैचरों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: प्रशांत किशोर गिरफ्तार, गांधी मैदान से उठा एम्स ले गई पटना पुलिस

शहर में कहां-कहां हुआ स्नैचिंग

  • 29 नवंबर: जगदेव पथ तिराहे के पास आइसीएआर के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी की पत्नी से चेन छीनी.
  • 30 नवंबर: ऊर्जा पार्क के पास महिला से चेन झपटी
  • 03 दिसंबर : कंकड़बाग के शिवाजी पार्क के पास अभिलाषा कुमारी के गले से चेन झपट ली.
  • 04 दिसंबर : शेखपुरा मोड़ पर जेडी वीमेंस की छात्रा की चेन छीनी
  • 06 दिसंबर : बेली रोड स्थित राजवंशी नगर हनुमान मंदिर के सामने महिला प्रिसिपल निकिता रंजन से 3.10 लाख रुपये झपटे.
  • 09 दिसंबर : बोरिंग रोड में दरोगा राय पथ की रहने वाली बंटी कुमारी के गले से चेन छीनी.
  • 10 दिसंबर : आशियाना-दीघा रोड पर पुष्पा देवी की चेन बदमाशों ने झपट ली.
  • 11 दिसंबर : न्यू पुनाईचक में सुनीला देवी से चेन झपट लियी 14 दिसंबर : एसकेपुरी में रितु कुमारी की चेन छीनी
  • 26 दिसंबर : एसकेपुरी में बदमाशों ने रंजना यादव की सोने की चेन झपट ली.
  • 05 जनवरी : शास्त्रीनगर में शेखपुरा मोड़ के पास पुष्पा जायसवाल की चेन झपटी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version