पालीगंज. देवी स्थान में सोमवार को बैठी एक वृद्ध महिला से दो महिलाओं ने दिनदहाड़े जबरन कनबाली, दो जिउतिया व एक सोने की चेन छीन लिया और फरार हो गयीं. हालांकि पीड़ता ने उनका पीछा भी किया लेकिन वह भाग निकलां. पीड़िता ने स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित महिला प्रखंड के अकबरपुर गांव निवासी रमेश शर्मा के 70 वर्षीय पत्नी गीता देवी है. गीता देवी मायके मसौदा गांव से अपने ससुराल अकबरपुर जाने के लिए पालीगंज देवी स्थान परिसर में आकर बैठी. कुछ देर बाद उसके अगल-बगल दो महिलाएं आकर बैठ गयीं. दोनों महिलाओं ने उनसे कहा कि उन्हें दाउद नगर जाना है हमें गाड़ी पर बैठा दीजिए. जिस पर वो बोली कि उसे नहीं पता है गाड़ी कहां से खुलती है. कुछ देर बाद दोनों महिलाएं जबरदस्ती कनबाली और जिउतिया छीनकर फरार हो गयी. पुलिस बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरा का फुटेज निकालकर ठग महिलाओं की पहचानने की कोशिश में लगी है.
संबंधित खबर
और खबरें