दो युवकों ने एक युवती पर अपनी पत्नी होने का दावा किया, …पढ़ें कैसे हुआ खुलासा

एक युवती पर दो युवकों ने पत्नी होने का दावा किया, A young woman claimed to be a wife by two young men

By Kaushal Kishor | March 4, 2020 4:35 PM
an image

मसौढ़ी : पटना जिले के मसौढ़ी थाने में अजीबोगरीब मामला सामने आया. बीस वर्षीया युवती पर दो युवकों अपनी पत्नी होने का दावा करने लगे. इस बात को लेकर हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस नगर के तारेगना डीह से उक्त युवती को लेकर थाना पहुंची. फिर दोनों पक्ष से सबूत की मांग की. दोनों पक्ष की ओर से प्रस्तुत युवती की फोटो को देख पुलिस भी पसोपेश में पड़ गयी. दरअसल, दोनों की ओर से पुलिस को प्रस्तुत की गयी तस्वीर देखने से युवती एक ही मालूम पड़ रही थी.

पुलिस ने किया दूध का दूध, पानी का पानी

पुलिस ने मामले की छानबीन करते हुए दूध का दूध और पानी का पानी कर दिया. पुलिस ने युवती के शरीर के अंगों पर चिह्न होने को लेकर युवकों से पूछताछ की. इसके बाद तय हुआ कि युवती किसकी पत्नी है. पुलिस ने लिखित रूप में लेते हुए युवती को एक युवक को उसकी पत्नी बताते हुए सौंप दिया.

क्या है मामला?

छत्तीसगढ़ के बलरामपुर थाने के रमानीसगंज निवासी सौरभ गुप्ता पांच दिन पहले महाराष्ट्र की एक युवती महिमा कुमारी से प्रेम विवाह कर मसौढ़ी अपने ननिहाल आया था. वह यहीं पर रह रहा था. इधर, जहानाबाद के भरथुआ निवासी प्रिंस कुमार चेन्नई की पूजा कुमारी से प्रेम विवाह कर एक पखवारा पूर्व ही जहानाबाद आया था. इस बीच, जहानाबाद से उक्त युवती छह दिन पूर्व बिना बताये भाग निकली. इधर, प्रिंस को मसौढ़ी के कुछ रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि एक लड़की और लड़का तारेगना डीह में रह रहे हैं. इस पर प्रिंस के रिश्तेदार तारेगना पहुंच कर हंगामा करने लगे. बताया जाता है कि दोनों लड़की की तस्वीर मेल खा रही थी, जिसे देख कर पुलिस भी चकरा गयी. महिमा और पूजा की तस्वीर देख कर अंतर नहीं हो पा रहा था.

कैसे हुआ खुलासा?

पूजा के हाथ में गोदना और बायां पैर में जलने के निशान होने की बात प्रिंस ने पुलिस को बताया. इधर, थाने में मौजूद लड़की के हाथ में ना तो गोदना था और ना ही पैर जला था. लिहाजा लड़की को पुलिस ने महिमा कुमारी घोषित करते हुए सौरभ को सौंप दिया. मामले को लेकर थाने में देखनेवालों की भीड़ लगी रही.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version