Patna News: पटना में ट्रेन से कटकर दो युवकों की मौत, ट्रैक पार करने के दौरान हुआ हादसा

Patna News: पटना जिला के रूपसपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान उनकी बाइक फंस गई, तब तक दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए.

By Abhinandan Pandey | December 27, 2024 3:30 PM
an image

Patna News: पटना जिला के रूपसपुर थाना क्षेत्र में ट्रेन से कटकर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान जलालपुर मुसहरी निवासी हीरालाल और गोपाल कुमार के रूप में हुई है. दोनों युवक रिश्ते में चाचा भतीजा लगते थे. परिजनों ने बताया कि चाचा हीरा लाल और भतीजा गोपाल बर्थडे पार्टी कर बाइक से घर लौट रहे थे. रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान उनकी बाइक फंस गई, तब तक दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए. जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह परिजनों को मिली.

शव की पहचान होते ही पहुंचे परिजन

शव मिलने की सूचना मिलते ही मुसहरी गांव में रहने वाले लोग मौके पर पहुंचे. शव की पहचान होते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद इस बात की जानकारी रूपसपुर थाना को दिया गया. इसके साथ ही रेल पुलिस को भी जानकारी दी गई. वहीं रूपसपुर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया.

Also Read: चिराग के करीबी नेता के घर ED की रेड, पटना सहित तीन ठिकानों पर चल रही है छापेमारी

पुलिस ने क्या कहा?

मिली जानकारी के अनुसार, घटनास्थल पर मौजूद बाइक को पाटलिपुत्र रेलवे की जीआरपी टीम थाने में ले गई. मामले को लेकर रूपसपुर थाना अध्यक्ष रणविजय कुमार ने बताया कि ट्रेन की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौत हुई है. यूडी केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version