कोलकाता के होटल में लगी आग में संपचतक के दो युवकों की मौत
फुलवारीशरीफ. कोलकाता के ऋतुराज होटल में विगत 29 अप्रैल को हुई भीषण आगजनी की घटना में बिहार के दो युवकों की मौत हो गयी.
By MAHESH KUMAR | May 3, 2025 12:55 AM
फुलवारीशरीफ. कोलकाता के ऋतुराज होटल में विगत 29 अप्रैल को हुई भीषण आगजनी की घटना में बिहार के दो युवकों की मौत हो गयी. दोनों युवक पटना जिले के संपतचक नगर परिषद वार्ड नंबर 27 के बैरिया गांव के निवासी थे. मृतकों की पहचान विशाल कुमार, पिता देवनाथ राय और साहिल कुमार, पिता राजदेव राय, दोनों निवासी गांव बैरिया पटना के रूप में कोलकाता के मच्छुआपट्टी इलाके में होटल ऋतुराज के रजिस्टर में मृतकों के ठहरने के वक्त जमा किये गये कागजात के आधार पर हुई. दोनों युवक घूमने के सिलसिले में कोलकाता गए थे और उसी होटल में ठहरे हुए थे, जहां आग लगने की घटना हुई. वार्ड नंबर 27 केवट पार्षद विक्की ने बताया कि 27 अप्रैल को उनके मैनेजर सह चालक विशाल कुमार, साहिल कुमार, रोहित कुमार पिता श्याम सुंदर राय रविंद्र कुमार पिता सरवन राय कोलकाता घूमने गये थे.
सरवन राय की नयी स्कॉर्पियो खरीदी गयी है. इसी से ये चारों लोग कोलकाता गये थे. रविंद्र और रोहित किसी तरह वहां से बचकर निकल गये. इन दोनों का विशाल और साहिल से जब इन लोगों का संपर्क खत्म हो गया और मोबाइल ऑफ़ बताने लगा तो ये लोग वहां अपने किसी दूसरे परिचित व्यक्ति को कोलकाता में आग लगने वाले होटल के पास वाले थाने जाकर पता करने को कहा. थाना और होटल में उन लोगों के द्वारा ठहरने के वक्त दिये गये आधार कार्ड से इन लोगों की पहचान मृतकों की सूची में शामिल विशाल और साहिल के रूप में की गयी. शुक्रवार की दोपहर में बैरिया में जैसे ही शवों को लाया गया, मृतकों के परिवार में रोना-पिटना मच गया.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग, दोनों की मौत दम घुटने से हुई
बताया जा रहा है कि होटल में आग शॉर्ट सर्किट से लगी, जो धीरे-धीरे पूरी इमारत में फैल गयी.होटल में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं थे. विशाल और साहिल होटल के ऊपरी मंजिल पर सोये हुए थे, जो धुएं और आग की चपेट में आ गए. इन दोनों की मौत दम घुटने से हुई. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि विशाल वार्ड पार्षद विक्की का सारा काम देखता था और उनका वाहन चालक भी था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.